भागलपुर. नवगछिया गांव गंगा और कोसी नदी के किनारे बसा हुआ है, जहां जलीय जीवों की भरमार है. हाल ही में एक घटना ने गांव के लोगों में हलचल मचा दी. देर रात उपमुखिया राजीव कुमार के घर में एक बड़ा मगरमच्छ घुस आया. इसे देख घर के लोग घबरा गए और बाहर भाग गए.
दरअसल, लोग छठ पूजा के संध्या अर्घ्य के बाद सुबह की तैयारी में जुटे थे. तभी घर के आंगन में एक बड़ी आकृति दिखी. जब गौर से देखा, तो यह लगभग 8 फीट लंबा मगरमच्छ था. घरवालों ने शोर मचाया, तो पास-पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए. फिर वन विभाग को सूचना दी गई. वन विभाग की टीम और पर्यावरणविद ज्ञानचंद ज्ञानी मौके पर पहुंचे. चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया. फिलहाल उसे वन विभाग में रखा गया है और जांच के बाद उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ने की योजना है.
वन कर्मियों का बयान
वनकर्मी अमन कुमार ने बताया कि रात को हमें सूचना मिली कि एक मगरमच्छ घर में घुस आया है. रात 2 बजे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद इसे सुरक्षित पकड़ा गया. पर्यावरणविद ज्ञानचंद ज्ञानी ने कहा कि यह क्षेत्र गंगा के किनारे होने के कारण मगरमच्छ यहां आ सकता है. गंगा में जलीय जीवों की संख्या बढ़ना पर्यावरण के लिए अच्छा संकेत है. यहां डॉल्फिन, रसल वाइपर, और विभिन्न प्रजातियों के कछुए भी मिलते हैं. पिछले दो सालों से गंगा के कई हिस्सों में मगरमच्छ देखे जा रहे हैं, इसलिए नदी में सावधानी से उतरें.
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 13:49 IST