- छठ पूजा समिति की ओर से सेवा शिविर एवं भव्य मूर्ति, मंडप, गेट का किया निर्मा
खगड़िया/अलौली : छठ पूजा समिति अलौली के तत्वाधान में श्री युवक प्रखंड पुस्तकालय परिसर में सुप्रसिद्ध गायिका, बिहार का गौरव, पद्म भूषण से विभूषित शारदा सिंहा के निधन पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि समर्पित कर, केंडिल जला कर, दो मिनट का मौन रखकर, अमर रहे नारे लगाकर श्रद्धांजलि दी गई तथा कोटि-कोटि नमन, शत शत नमन, याद किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष किरण देव यादव ने किया। कार्यक्रम में उनके जीवनी व्यक्तित्व कृतित्व पर विस्तृत चर्चा किया गया जिसमें पूर्व प्रमुख संजीव कुमार, फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव, छठ पूजा समिति के अध्यक्ष अभिनंदन कुमार, सचिव पांडव कुमार, कोषाध्यक्ष संपत कुमार, पंकज कुमार आदि ने कहा कि दिवंगत शारदा सिंहा छठ गीत, विवाह गीत, लोकगीत, भजन के मशहूर गायिका थी, वे पद्मश्री से सम्मानित थी। वे नेक दिल इंसान थी। उनका अधिकतर गीत छठ गीत एवं विवाह गीत पर आधारित थी जो काफी कर्णप्रिय होने के कारण स्वर कोकिला का उपाधि मिला।
छठ पूजा के एक दिन पूर्व निधन होना दुर्भाग्यपूर्ण है, जैसे छठ मैया ने बुला लिया हो, गायन के क्षेत्र में अपूर्नीय क्षति हुई है, जिसकी निकट भविष्य में भरपाई संभव नहीं है। वे गीत संगीत के धुन में एवं अकाश के क्षीतिज में तारे के तरह सदैव चमकते रहेंगे। जब जब छठ गीत विवाह गीत बजेगी , उनकी याद बरबस आएगी। उनकी कमी खलेगी। उनकी आवाज मानस पटल में सदैव व्याप्त रहेगी।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अजीत कुमार , पांडव कुमार , इंद्रदेव कुमार, शिवेश कुमार , रणधीर कुमार, बमबम कुमार, चंदन मंडल, बृजेश यादव, आनंद कुमार , प्रदीप शर्मा, मिल्टन आदि ने भाग लिया।