छपरा से कई फेरों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिसके माध्यम से यात्री आसानी से यात्रा कर सकते हैं. पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए छपरा से भी पूजा विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे से/होकर 248 पूजा विशेष गाड़ियां 1,668 फेरों में चलाई जा रही हैं. जबकि पिछले वर्ष 147 विशेष गाड़ियां 556 फेरों में चलाई गई थीं. इस बार अधिक भीड़ को देखते हुए एक हजार से अधिक फेरो में ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
बिहार से चलाई जा रही विशेष गाड़ियां
– 08 नवम्बर, 2024 को 05743 छपरा-कटिहार विशेष गाड़ी, छपरा से 04.30 बजे चलाई जायेगी.
– 08 नवम्बर, 2024 को 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी, छपरा से 09.55 बजे चलाई जायेगी.
– 08 नवम्बर, 2024 को 02270 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी, लखनऊ से 14.15 बजे चलाई जायेगी.
– 08 नवम्बर, 2024 को 05298 छपरा-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी, छपरा से 15.20 बजे चलाई जायेगी.
– 08 नवम्बर, 2024 को 05115 छपरा-उधना विशेष गाड़ी, छपरा से 21.30 बजे चलाई जायेगी.
– 08 नवम्बर, 2024 को 02269 छपरा-लखनऊ विशेष गाड़ी, छपरा से 23.00 बजे चलाई जायेगी.
– 08 नवम्बर, 2024 को 05744 कटिहार-छपरा विशेष गाड़ी, छपरा 00.20 बजे पहुँचेगी.
– 08 नवम्बर, 2024 को 05110 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा विशेष गाड़ी, छपरा 06.45 बजे पहुँचेगी.
– 08 नवम्बर, 2024 को 05297 पाटलिपुत्र-छपरा विशेष गाड़ी, छपरा 10.50 बजे पहुँचेगी.
इस संबंध में मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिये व्यापक प्रबन्ध किये गये हैं. रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.) द्वारा यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश कराया जा रहा है. प्रमुख स्टेशन पर यात्री होल्डिंग एरिया बनाये गये हैं. जिसमें उद्घोषणा प्रणाली, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, सिटिंग एरिया, सी.सी.टी.वी. कैमरे इत्यादि की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि यात्रियों के लिए विशेष सुविधा दी जा रही है ताकि यात्री अपने गंतव्य स्थान तक आसानी से यात्रा कर सके, जिस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
Tags: Bihar News, Chapra news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 22:03 IST