नई दिल्ली. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारत को बार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया को जीत के लिए 147 रन चाहिए थे. लेकिन वह 121 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. उन्होंने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की. भारत के लिए यह शर्मनाक सीरीज रही. एजाज पटेल न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे. एजाज ने तीसरे टेस्ट में कुल 11 विकेट अपने नाम किए.
अपने घर में भारतीय टीम ने पहली बार 1933 में टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद से वह अभी तक 292 टेस्ट मैच घर में खेल चुकी है. इस दौरान उसे 120 टेस्ट में जीत मिली है जबकि 56 में हार हुई. 115 टेस्ट ड्रॉ रहे. वहीं एक टेस्ट मैच टाई रहा. टीम इंडिया पिछले 90 वर्षों में अपने घर में 56 टेस्ट हारी है. 88 टेस्ट सीरीज घर में खेल चुकी भारतीय टीम को 16 में जीत मिली है. भारतीय टेस्ट के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था जब कोई टीम भारत में आकर मेजबान टीम के खिलाफ 3 या इससे अधिक मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से जीती हो. लेकिन न्यूजीलैंड ने ऐसा कर दिखाया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग XI : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI : टॉम लैथम (कप्तान), डवेन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओरूर्क