भागलपुर. त्योहारों में स्टेशन के बाहर होने वाली भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने अच्छी पहल शुरू की है. दरअसल, आपको बता दें कि रेलवे के द्वारा स्टेशन के बाहरी हिस्से में होल्डिंग एरिया बनाने की कवायद शुरू की गई है. ताकि स्टेशन परिसर में लगने वाले भीड़ को कम किया जा सके. इससे यात्री भी सुरक्षित रहेंगे और समय पर यात्री ट्रेन भी पकड़ पाएंगे. दरअसल, त्योहारों में अचानक से स्टेशन पर भीड़ बढ़ जाने के कारण जिनकी ट्रेन पहले होता है उनको काफी परेशानी होती है. इससे बचाव यह होल्डिंग एरिया करेगी.
क्या है होल्डिंग एरिया जानें
दरअसल, जब होल्डिंग एरिया के बारें में जानकारी हासिल करने के लिए डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि होल्डिंग एरिया हम लोग स्टेशन के बाहरी परिसर में बनाएंगे. इससे जिन लोगों की ट्रेन 1 घंटे के बाद होगी वैसे लोग इसी होल्डिंग एरिया में विश्राम कर पाएंगे. ऐसे में लोगों की भी स्टेशन परिसर में भीड़ कम लगेगी. दरअसल यहां से वैसे लोग ही प्लेटफार्म तक पहुंच पाएंगे, जिनका ट्रेन 1 घंटे के अंदर में होगा. अन्यथा उन्हें यहीं पर रुकना होगा. उन्होंने बताया कि तीन जगह पर होल्डिंग एरिया बनाने का हम लोग विचार कर रहे हैं. ऐसे में यात्री सुरक्षित भी रह पाएंगे.
बंद पड़ी टिकट मशीनें यात्रियों को हो रही असुविधा
मालदा डिवीजन के द्वारा कई स्टेशनों पर टिकट मशीन लगाई गई है. भागलपुर रेलवे स्टेशन पर लगी मशीन बंद पड़ी रहती है. इसको लेकर डीआरएम ने साफ तौर पर निर्देश जारी किया है यह मशीन जल्द शुरू हो जाए, जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके. क्योंकि कई बार अत्यधिक भीड़ रहने के कारण लोग काउंटर से टिकट नहीं ले पाते हैं, जिसके कारण उन्हें यात्रा करने में परेशानी भी होती है. टिकट मशीन शुरू रहने के कारण अत्यधिक लोग टिकट ले पाएंगे और इससे उनकी यात्रा भी सुगम होगी. इसलिए मशीन बिल्कुल सही रखें.
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 13:45 IST