बिहार में आईएएस और आईपीएस दंपती ने आस्था के साथ किया छठ, बांटा प्रसाद. गोपालगंज, मोतिहारी, भागलपुर, पटना समेत राज्यभर में अधिकारियों ने मनाया छठ. सभी ने उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान कर सुख समृद्धि की कामना की.
मोतिहारी/गोपालगंज. बिहार समेत देशभर में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ शुक्रवार को समापन हो गया. महापर्व के दौरान बिहार के अलग-अलग हिस्सों से कई अनोखी तस्वीरें आईं. इस क्रम में मोतिहारी जिला के एसपी स्वर्ण प्रभात के आवास पर भी छठ की छटा दिखी. यहां खुद एसपी ने 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा. उनकी पत्नी आईएएस प्रतिभा रानी भी इस पूरे अनुष्ठान में शामिल रहीं और सबने मिलकर छठ पूजा का प्रसाद भी वितरण किया.
बता दें कि मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात की पत्नी प्रतिभा रानी आईएएस अधिकारी हैं और वह बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी की परियोजना निदेशक हैं. इसके साथ ही वह ग्रामीण विकास विभाग में जल-जीवन हरियाली के मिशन निदेशक भी हैं. व्रत में उन्होंने आईपीएस अधिकारी पति का साथ दिया. इस अवसर पर एसपी स्वर्ण की बहन पुष्पांजलि कुमारी, दीपांजलि कुमारी, विजय वर्मा, पिता और माता ने भी छठ पूजा का अनुष्ठान किया. एसपी पहली बार छठ किया.
उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देते मोतिहारी के एसपी, उनकी पत्नी आईएएस प्रतिभा रानी और परिवार
बता दें कि एसपी स्वर्ण प्रभात के अतिरिक्त कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने छठ मनाया. इस कड़ी में गोपालगंज में डीएम प्रशांत कुमार सीएच, एसपी अवधेश दीक्षित और उप विकास आयुक्त आईएएस कुमार निशांत विवेक ने हजियापुर कैथवलिया छठ घाट पर पहुंचकर उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. अधिकारियों ने अर्घ्य देकर प्रसाद भी ग्रहण किया.
गोपालगंज में सूर्यदेव को अर्घ्य देते डीएम प्रशांत कुमार सीएच, एसपी अवधेश दीक्षित और आईएएस निशांत कुमार विवेक.
वहीं, भागलपुर में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसएसपी आनंद कुमार ने महापर्व छठ पूजा का अनुष्ठान कर उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. पटना के गंगा नदी के घाट पर आइएएस नवीन सिंह ने अर्घ्य दिया. इस तरह पूरे बिहार में अधिकारियों ने भी महापर्व को पूरी आस्था और शिद्दत के साथ मनाया.
Tags: Bihar Chhath Puja, Gopalganj news, Motihari news
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 07:10 IST