भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां तरह तरह की खेती की जाती है. आपने जमीन पर कई तरह की खेती करते हुए किसानों को देखा होगा, लेकिन पानी में भी खेती के कई ऑप्शन खुले हुए हैं. यदि आप नवीनतम खेती की ओर रुख करते हैं तो बारिश के जमे पानी में भी बेकार पड़ी जगह को इस्तेमाल कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसमें पानी फल यानी सिंघाड़ा की खेती कर सकते हैं. इसमें कम समय और कम मेहनत में अच्छा बचत कर सकते हैं. जहानाबाद जिले में भी सिंघाड़ा की खेती कुछ किसान कर रहे हैं. (रिपोर्टः शशांक/ जहानाबाद)
पूरी खबर पढ़ें
TRENDING NOW
न खेत की जरूरत, न सिंचाई की टेंशन, किसान ने 2 बीघा में की इस फसल की खेती
