जमुई. शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की उपस्थिति बरकरार रखने को लेकर ई-शिक्षकोष एप के जरिए शिक्षकों की उपस्थिति बनाने का निर्देश जारी किया है. लेकिन शिक्षा विभाग के एक कदम बढ़ाते ही शिक्षक उससे चार कदम आगे निकल जा रहे हैं. जमुई में तुम डाल-डाल तो मैं पात-पात वाली कहावत शिक्षा विभाग और शिक्षकों पर बिल्कुल चरितार्थ साबित हो रही है. जहां एक तरफ शिक्षा विभाग इस कोशिश में लगी हुई है कि शिक्षकों को हर दिन स्कूल बुलाया जा सके और विद्यालयों में पठन-पाठन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा सके, तो वहीं शिक्षा विभाग की कोशिश पर जिले के शिक्षक हर बार पानी फेर रहे हैं. शिक्षक ऐसे-ऐसे जुगाड़ लगा रहे हैं, जिन्हें जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
जमुई में शिक्षकों ने लगाया यह जुगाड़
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के द्वारा ई-शिक्षकोष एप के जरिए शिक्षकों को हाजरी बनाने का निर्देश दिया गया है. वह लोकेशन के आधार पर काम करता है और शिक्षकों को स्कूल जाने के बाद ही उसमें हाजरी बनाने की सुविधा मिल पाती है. लेकिन जमुई में शिक्षकों ने कुछ ऐसा किया कि किसी थर्ड पार्टी एप के जरिए अपने फोन के लोकेशन को बदल दिया. फिर इसके बाद वह अपने घर से ही शिक्षा विभाग को चकमा देने लगे.
शिक्षक अपने घर में बैठे ही स्कूल की उपस्थिति बनाने लगे. शिक्षकों के इस कारनामे ने शिक्षा विभाग की नींद उड़ा दी और अपनी जुगाड़ से शिक्षकों ने स्कूल न जाने का एक अनोखा रास्ता ढूंढ़ निकाला. इतना ही नहीं एक स्कूल के पांच शिक्षकों ने ऐसा ही किया और उन सब ने घर बैठे ही अपनी हाजिरी लगानी शुरू कर दी. शिक्षा विभाग के ऐप पर तो शिक्षकों की उपस्थिति दिखने लगी लेकिन विद्यालय में शिक्षक अपने ड्यूटी से नदारत दिखने लगे. अब इस पर शिक्षा विभाग ने कड़ा एक्शन ले लिया है.
शिक्षा विभाग ने कर दी यह बड़ी कार्रवाई
अब इस मामले पर शिक्षा विभाग में बड़ी कार्रवाई करते हुए उन पांच शिक्षकों के खिलाफ स्पष्टीकरण का निर्देश जारी किया है. इसे लेकर जमुई जिला शिक्षा कार्यालय के स्थापना शिक्षा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पारस कुमार ने इन सभी शिक्षकों के खिलाफ स्पष्टीकरण का निर्देश जारी किया है. स्थापना डीपीओ ने जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड क्षेत्र स्थित प्लस टू जनता उच्च विद्यालय सोनखार अलीगंज के शिक्षक शिवदयाल कुमार, शिक्षिका राधिका कुमारी, निर्जला कुमारी, राधा कुमारी तथा खुशबू कुमारी के खिलाफ स्पष्टीकरण जारी किया है.
शिक्षा विभाग से जारी स्पष्टीकरण के जरिए इन शिक्षकों से यह जवाब मांगा गया है कि विभागीय निर्देशानुसार ई-शिक्षकोष एप पर उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश प्राप्त है. परंतु इन सभी शिक्षकों के द्वारा गलत तरीके से घर से ही उपस्थिति दर्ज की जा रही है जो विभागीय नियमानुकूल नहीं है. ऐसे में सभी शिक्षकों को जवाब मांगा गया है. परंतु शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद घर बैठे शिक्षकों के द्वारा जुगाड़ लगाकर उपस्थित बनाने कि यह कोशिश जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.
Tags: Jamui news
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 08:49 IST