उपचुनाव में एनडीए की ओर से सीएम नीतीश कुमार ने संभाला चुनाव का मोर्चा. दो दिन रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमागंज सीटों पर सीएम करेंगे चुनाव प्रचार.
पटना. बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिये चार सीटों पर आगामी 13 नवंबर को मत डाले जाएंगे. इससे पहले छठ पूजा के अगले दिन शनिवार से नीतीश कुमार ने एनडीए के चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है. जदयू की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि एनडीए उम्मीदवारों की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भारी मांग है जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने तय किया है कि वो चुनाव प्रचार की अवधि खत्म होने के पहले दो दिन तक चुनाव प्रचार करेंगे. आज वह तरारी और रामगढ़ तो आगामी 10 नवंबर को इमामगंज और बेलागंज में चुनाव प्रचार करेंगे. दरअसल, माना जा रहा है कि उपचुनाव आने वाले साल में होने वाले विधान सभा चुनाव के पहले सेमीफाइनल है और जो भी गठबंधन जीतेगा उसके लिए विधान सभा चुनाव में ट्रेंड सेट करना आसान हो जाएगा.
नीतीश कुमार चुनावी प्रचार की शुरुआत शनिवार को तरारी और रामगढ़ से करेंगे जहां एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार प्रत्याशी हैं. वहीं, रविवार को इमामगंज और बेलागंज में चुनाव प्रचार करेंगे. इमामगंज में जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रत्याशी हैं. यहां से मांझी की बहू दीपा मांझी चुनाव मैदान में हैं. वहीं, बेलागंज में जदयू प्रत्याशी मैदान में है.जदयू से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों जगह नीतीश कुमार के साथ जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और वरिष्ठ मंत्री विजय चौधरी मौजूद रहेंगे.
रामगढ़ में मुकाबला आरजेडी के अजीत सिंह से बीजेपी के अशोक सिंह का है जहां बसपा और जन सुराज मुकाबले को रोचक बना रहे हैं. वहीं, तरारी में बीजेपी उम्मीदवार विशाल प्रशांत की चुनावी लड़ाई CPI ML के राजू यादव से है. यहां भी जन सुराज के उम्मीदवार मैदान में हैं. इमामगंज में मुकाबला हम की दीपा मांझी और आरजेडी के रोशन मांझी के बीच मुकाबला है. वहीं, बेलागंज में जदयू के मनोरमा देवी और सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ सिंह के बीच है और दोनों सीट पर भी जन सुराज टक्कर देने की कोशिश में लगा हुआ है.
बहरहाल, ये दिलचस्प होगा कि जब नीतीश कुमार चुनाव प्रचार में उतरेंगे तो उनके भाषण में कौन सा मुद्दा होगा और उनके निशाने पर कौन होगा. लेकिन, एनडीए को उम्मीद है कि नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार में उतरने से एनडीए प्रत्याशियों के लिए जीत आसान हो जाएगी. हालांकि, इसका पता तो चुनाव परिणाम के बाद ही सामने आएगा. बता दें कि वर्तमान में इन चार सीटों में तीन सीट पर महागठबंधन का कब्जा है, वहीं एक सीट इमामगंज एनडीए के कब्जे में है.
Tags: Assembly by election, Bihar News, By election, CM Nitish Kumar
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 08:41 IST