नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद अब ऑस्ट्रेलिया दौरे का इंतजार है. टीम इंडिया 22 नवंबर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलने उतरेगी. पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा के खेलने को लेकर संशय बना हुआ है. हालांकि यह बात तय हो चुकी है कि वो भारतीय टीम के साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होंगे.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा में खेलने को लेकर काफी अनिश्चितता है. खबरों के मुताबिक वह दूसरी बार पिता बनने वाले हैं जिससे उनके पहले टेस्ट में खेलने को लेकर संदेह पैदा हो गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद रोहित ने पुष्टि की कि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में खेल पाएंगे या नहीं, इस बारे में वह निश्चित नहीं हैं.
रोहित शर्मा के पर्थ टेस्ट खेलने पर संशय
जानकारी के मुताबिक रोहित शर्मा 10 नवंबर को भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. यह माना जा रहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भी खेलेंगे. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में बताया गया कि रोहित ऑस्ट्रेलिया जाने के बावजूद पर्थ टेस्ट में नहीं खेल सकते. रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि रोहित ऑस्ट्रेलिया जाएंगे लेकिन पहले टेस्ट में खेलने की पुष्टि नहीं की जा सकती.
सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया, “वह भारतीय टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं, लेकिन पहले टेस्ट में पहले मैच खेलने को लेकर अब तक पुष्टि नहीं हुई है. इस बारे में आगे क्या होता है, देखना होगा. उनकी उपलब्धता उनके निजी कारणों पर निर्भर करती है.”
ऑस्ट्रेलिया जाने का फैसला क्यों ?
रोहित शर्मा के भारतीय टीम के साथ यात्रा करने के फैसले के पीछे खास वजह हो सकती है. टीम इंडिया 22 नवंबर को पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी और इससे पहले काफी समय है. रोहित इस समय का उपयोग ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों के अनुकूल होने के लिए कर सकते हैं. इसके बाद वह रितिका सजदेह के साथ रहने के लिए भारत लौट सकते हैं. पितृत्व अवकाश के बाद रोहित टीम में शामिल हो सकते हैं. वह पहले ही कुछ समय ऑस्ट्रेलिया में बिता चुके होंगे, उन्हें परिस्थितियों के अनुकूल होने के लिए अतिरिक्त समय की आवश्यकता नहीं होगी.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 11:37 IST