01
पारंपरिक खेती में होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए किसान सब्जियों की खेती कर रहे हैं, जिसमें लौकी, कद्दू, खीरा, झींगा, टमाटर, फूलगोभी जैसी फसलें शामिल हैं. इनमें से झींगा की खेती किसानों के लिए बेहद लाभदायक साबित हो रही है. बाजार में इसकी मांग अधिक है, जिससे किसानों को लाखों रुपए का मुनाफा हो सकता है.