मुंबई. नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने साल जुलाई में तलाक ले लिया. दोनों सार्वजनिक तौर पर इसकी घोषणा भी की और बेटे अगस्त्य को साथ पालने-पोषने की भी जानकारी दी. दोनों अलग होने के बावजूद अगस्त्य के को-पेरेंट है. तलाक के बाद नताशा सर्बिया चली गईं. लोगों ने कयास लगाए कि वह अपने देश में भी बस जाएंगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने तलाक के दो महीने बाद एक म्यूजिक वीडियो में काम किया और अब प्रोफेशनल फ्रंट पर एक्टिवली काम कर रही हैं. इस बीच उन्होंने तलाक और अपने एक्स हस्बैंड के साथ बेटे की परवरिश के बारे में भी बात की.
नताशा स्टेनकोविक ने ईटाइम्स के साथ बातचीत करते हुए कहा कि बेटे अगस्त्य की वजह से हार्दिक पांड्या अब भी उनकी फैमिली का हिस्सा हैं. नताशा का मानना है कि अग्स्तय को माता-पिता दोनों की जरूरत है. नताशा ने कहा, “हम (हार्दिक और मैं) अभी भी एक फैमिली हैं. हमारा एक बच्चा है, और बच्चा हमेशा हमें एक फैमिली के तौर पर देखेगा.”
नताशा स्टेनकोविक ने आगे कहा, “मैंने वैसे भी ऐसा नहीं किया है क्योंकि अगस्त्य को दोनों के साथ रहने की जरूरत है.” नताशा ने सर्बिया वापस जाकर बसने की अफवाहों को भी खारिज कर दिया उन्होंने कहा,”10 साल हो गए हैं और मैं हर साल उसी समय सर्बिया वापस जाती हूं. मैं वहां सेटल नहीं होउंगी. अग्स्त्य का स्कूल भारत में है. मैं उसकी एजुकेशन में कोई बाधा नहीं डालना चाहती हूं.”
नताशा स्टेनकोविक ने बताया कि कैसे उन्हें स्ट्रॉन्ग बने रहना था और अगस्त्य के लिए खुद से प्यार करना सीखना था. उन्होंने कहा, “मैंने अगस्त्य के साथ रहकर खुद से प्यार करना सीखा है. मैं समझ गई कि बच्चे के खुश और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए मेरी जरूरत है- एक मां के रूप में. मेरे लिए हार मानने का कोई रास्ता नहीं था. मुझे बस खड़े रहना था.”
Tags: Hardik Pandya, Natasa Stankovic
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 13:02 IST