पटना. दीवाली और छठ पूजा को लेकर बिहार में जमीन सर्वे का ऑनलाइन काम ठप है. ऐसा लगता है वेबसाइट भी छुट्टी पर गया हुआ है. तभी बिहार में ज़मीन सर्वे के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में पिछले पंद्रह दिनों से लोगों को परेशानी हो रही है. 25 अक्तूबर से राजस्व विभाग के आधिकारिक वेबसाइट
‘https://dlrs.bihar.gov.in/Raiyat123.aspx’ पर लगातार ‘Runtime Error’ आ रहा है. इससे ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ठप हो गई है. रैयत और ज़मीन मालिकों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.
ऑनलाइन आवेदन में हो रही दिक्कतें
रैयतों का कहना है कि जैसे ही आप आधिकारिक वेबसाइट पर सेवा संबंधित ऑप्शन पर क्लिक करते ही सर्वे से जुड़े सारे ऑप्शन दिख जाएंगे लेकिन उसके दूसरे ऑप्शन ‘रैयत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि की स्वघोषणा हेतु प्रपत्र’ पर क्लिक करने पर ‘Runtime Error’ का लंबा-चौड़ा मैसेज दिखाई देगा. यह समस्या पिछले 15 दिनों से आ रही है. जब भी लोग इस वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने की कोशिश करते हैं तो ‘Runtime Error’ का संदेश दिखता है, जिससे वे आवेदन पूरा नहीं कर पाते हैं. इस समस्या के कारण लोगों का काम रुका हुआ है और वे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए परेशान हैं.
दलाल कमा रहे आवेदन के नाम पर पैसा
ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पाने के कारण लोग ऑफलाइन आवेदन कर रहे हैं लेकिन इसमें भी समस्या है. कई लोगों को आवेदन जमा करने के बाद रसीद नहीं मिलने से आवेदन की पुष्टि नहीं हो पा रही है. कुछ जगहों पर दलालों ने इस स्थिति का फायदा उठाकर लोगों से आवेदन के लिए पैसे वसूल रहे हैं.
सरकारी अधिकारियों की प्रतिक्रिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने हाल ही में इस समस्या पर चर्चा की है. विभाग के सचिव जय सिंह ने बताया कि इसे ठीक करने के लिए राज्य के डेटा सेंटर और बेल्ट्रॉन से बात की जा रही है ताकि जल्द से जल्द सर्वर की समस्या सुलझाई जा सके और सुचारु रूप से लोग आवेदन कर सकें.
लोगों को जल्द राहत की उम्मीद
सरकार को इस समस्या को जल्दी सुलझाना होगा ताकि लोग बिना किसी दिक्कत के अपना आवेदन दे सकें. साथ ही, यह भी जरूरी है कि आवेदन प्रक्रिया में दलालों की भूमिका खत्म की जाए जिससे आम जनता बिना किसी रुकावट के आवेदन कर सके.
Tags: Bihar Government, Local18, News18 bihar, PATNA NEWS, Survey report
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 14:21 IST