नई दिल्ली. भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की. इस मैच में टीम इंडिया से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन हीरो रहे. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 202 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में मेजबान टीम महज 141 रन पर ढेर हो गई. संजू सैमसन को शानदार शतकीय पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. संजू की इस पारी के बाद उनकी पत्नी चारूलता रमेश ने इंस्टाग्राम पर खास स्टोरी शेयर की.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में संजू सैमसन के बल्ले से दमदार शतक देखने को मिली. उन्होंने 50 बॉल पर 107 रन की शानदार पारी खेल टीम के जीत की नींव रखी. अपनी इस पारी में संजू ने कुल 10 छक्के मारे और 7 चौके लगाए. उन्होंने महज 27 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद 47 गेंद का सामना कर शतक पूरा किया. इस शानदार शतकीय पारी के बाद पत्नी चारूलता ने खास इस्टाग्राम स्टोरी लगाकर पूरी दुनिया को बताया कि उनका हीरो कौन है.
चारूलता ने लिखा, ‘मेरा फेवरेट हीरो…’
साउथ अफ्रीका के खिलाफ संजू सैमसन ने शानदार शतकीय पारी खेली. इसके सेंचुरी पर उनकी पत्नी चारूलता रमेश ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई. गेंदबाजों की पिटाई करते हुए संजू ने लगातार दूसरे मैच में टी20 शतक बना नया कीर्तिमान स्थापित किया. चारूलता ने पति की तस्वीर को साझा किया और उनको सुपरहीरो दिखाया, कैप्शन में लिखा- माई फोरएवर फेवरेट हीरो… इस तस्वीर के साथ जो गाना चारूलता ने चुना वो भी शानदार था. तेरा ध्यान किधर है ये मेरा हीरो इधर है….
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 16:24 IST