मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. बिहार के मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. एक तरफ मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र में हुई डबल हत्याकांड की पुलिस जांच कर ही रही थी, वहीं साहेबगंज इलाके में बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने एक 50 वर्षीय व्यक्ति की अंधाधुंध गोली मारकर हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने करीब आधा दर्जन गोलियां चलाई, जिसमें पोल्ट्री फार्म संचालक को करीब 4 से 5 गोली लगी हैं. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. आइए जानते हैं क्या है मामला.
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी बसारत वार्ड संख्या 12 का है, जहां नकाबपोश अपराधियों ने 50 वर्षीय पोल्ट्री फॉर्म संचालक हरिहर भगत पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी जिससे मौके पर ही हरिहर भगत की मौत हो गई है. वहीं अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में पांच गोली मृतक हरिहर भगत को लगने की बात सामने आ रही है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही साहेबगंज थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए है.
घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. सूत्रों की माने तो इस हत्याकांड में कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, वहीं मृतक के एक बेटे की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है. हालांकि इसकी पुष्टि अभी पुलिस ने नहीं की है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना मुजफ्फरपुर जिले पश्चिमी इलाके के साहेबगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी वसारत गांव का है.
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 18:01 IST