बेगूसराय: केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे लाभकारी आयुष्मान योजना के अंतर्गत अब आयुष्मान कार्ड बनाना और भी आसान हो गया है. इस योजना से गरीब परिवारों को काफी लाभ मिला. इस योजना के अंतर्गत परिवारों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवच दिए जाने की व्यवस्था है. अब इसके तहत बनने वाले आयुष्मान कार्ड को सरकार के द्वारा अपग्रेड कर दिया गया है.
5 लाख का टॉप-अप हेल्थ कवर
अपग्रेड के विकल्प के साथ इसे बुजुर्गों के लिए बड़े सौगात के रूप में देखा जा सकता है. गाइडलाइन के मुताबिक सारे प्रमाणपत्रों के होते हुए भी जो इस योजना से वंचित थे उनको अब इससे लाभ मिलेगा. दरअसल सरकार के द्वारा अब आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत शर्त के साथ 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी सीनियर सिटीजन को 5 लाख रुपये का अतिरिक्त टॉप-अप हेल्थ कवर मिलेगा.
बस 5 मिनट में बुजुर्गों के हाथ में होगा आयुष्मान कार्ड
70 साल से अधिक उम्र की मीना देवी बेगूसराय के सामुदायिक अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनाने पहुंची थी. 5 मिनट में उनका कार्ड भी बन गया. आयुष्मान के जिला हेड प्रभात कुमार ने बताया जिला अस्पताल , सामुदायिक अस्पताल , हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहित कई सरकारी स्थान पर मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है. कोई भी व्यक्ति आयुष्मान कार्ड बनाना चाहे तो ऐसे किसी भी नजदीकी संस्थान में जाकर आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकता है.
आधार कार्ड के साथ होना चाहिए राशन कार्ड
बेगूसराय में आयुष्मान कार्ड बना रहे आयुष्मान मित्र विशाल कुमार ने बताया आधार कार्ड और राशन कार्ड के माध्यम से पात्रता की जांच कर बनने का स्टेटस बता देंगे. आयुष्मान भारत के साइट https://beneficiary.nha.gov.in/ पर विभाग के लोग इन ID से चेक कर बता देगें कि उनका कार्ड बनेगा या नहीं. बता दें कि 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. इस साइट पर राशन और आधार दोनों कार्डों की जानकारी देने के 5 मिनट बाद आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो जाता है .
Tags: Ayushman Bharat Cards, Ayushman Bharat scheme, Begusarai news, Local18, News18 bihar
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 18:39 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.