वैशाली : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आज 35वां जन्मदिन उनके समर्थकों और प्रशंसकों द्वारा जोर-शोर से मनाया जा रहा है. वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड के तेजस्वी यादव के जबरा फैन केदार प्रसाद यादव ने इस खास मौके पर कुछ अनोखा किया. केदार यादव ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए पेड़ पर चढ़कर केक काटा और अपने प्रिय नेता का जन्मदिन मनाया. इस दौरान बड़ी संख्या में प्रशंसकों की भीड़ जमा हुई, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं. सभी के हाथों में तेजस्वी यादव के पोस्टर थे और लोगों ने ‘तेजस्वी यादव जिंदाबाद’ के नारे लगाए.
चौक और घाट का नाम तेजस्वी यादव के नाम पर रखा
केदार यादव की तेजस्वी यादव के प्रति श्रद्धा किसी से छिपी नहीं है. वे न केवल उनके बड़े प्रशंसक हैं, बल्कि हर समय तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने के लिए भगवान के दरवाजे खटखटाते रहते हैं. इतना ही नहीं, भगवानपुर में एक चौक का नाम उन्होंने ‘तेजस्वी यादव चौक’ रख दिया और छठ पर्व के दौरान एक घाट का नाम ‘तेजस्वी घाट’ भी बना दिया. केदार यादव का कहना है कि तेजस्वी यादव ही बिहार का भविष्य हैं और 2025 में वे निश्चित रूप से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे, जिससे राज्य का विकास होगा और युवाओं को नौकरी मिलेगी.
पर्यावरण संरक्षण का संदेश
केदार यादव ने पेड़ पर चढ़कर केक काटने के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि यह पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए किया गया. उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि तेजस्वी यादव के जन्मदिन के मौके पर हर व्यक्ति एक-एक वृक्ष लगाए, ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके. उन्होंने कहा कि नेता के जन्मदिन पर केवल केक काटना ही नहीं, बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश देना भी जरूरी है.
अंगवस्त्र और केक के साथ खुशी का माहौल
जन्मदिन के इस मौके पर केदार यादव ने वहां मौजूद सभी लोगों को अंगवस्त्र भेंट किया और केक काटकर सभी को खिलाया. उन्होंने तेजस्वी यादव की लंबी उम्र और 2025 में मुख्यमंत्री बनने की कामना की. केदार यादव के अनुसार, जब तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे, तब बिहार में युवाओं को रोजगार मिलेगा और राज्य का तेजी से विकास होगा.
प्रशंसकों में जोश
तेजस्वी यादव के इस अनोखे फैन की गतिविधियों से इलाके में चर्चा का माहौल है. उनके समर्थकों में उत्साह और जोश साफ दिखाई दे रहा है. तेजस्वी यादव के प्रति इस जबरा फैन का प्यार और समर्पण कुछ ऐसा है, जो सभी को प्रेरित कर रहा है. सभी प्रशंसकों ने इस मौके पर एकजुट होकर तेजस्वी यादव को अपना समर्थन और स्नेह दिया, जिससे उनका जन्मदिन और भी खास बन गया.
Tags: Bihar News, Local18, Vaishali news
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 19:57 IST