नई दिल्ली. भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल वर्तमान में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने राहुल को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया भेजा है. उन्हें इंडिया ए टीम की ओर से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलने का मौका मिला, लेकिन वह इस मौके को भुनाने में असफल रहे. राहुल पहली पारी में 4 रन बना सके जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 10 रन निकले. राहुल का ये खराब प्रदर्शन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले सवालों के घेरे में है. एक ओर जहां लोग राहुल की खराब फॉर्म को लेकर उनकी आलोचना कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर इस स्टार बैटर ने बड़ा ऐलान किया है. राहुल ने बताया है कि वो जल्द ही पिता बनने वाले हैं. उनके घर नया मेहमान आने वाला है. राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने बताया है कि वो 2025 में पैरेंट्स बनने वाले हैं.
केएल राहुल (KL Rahul) और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर यह गुड न्यूज शेयर की है. दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल ने लिखा, ‘हमारी खूबसूरत दुआ जल्द आने वाली है. 2025.’ राहुल और अथिया ने पोस्ट में बच्चे के पैर भी बनाए हैं. इसके अलावा तारे भी बनाए गए हैं. इस पोस्ट के शेयर करते ही दोनों के फैंस खुशी से झूम उठे. राहुल के इस पोस्ट पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने भी रिएक्ट किया है. रितिका ने लिखा, ‘ सबसे ज्यादा खुशी.’
विजयी भव: पैर छूकर लिया आशीर्वाद…मां ने गले लगाया और फिर..ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए ऋषभ पंत
राहुल-अथिया ने पिछले साल जनवरी की थी शादी
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने जनवरी, 2023 में शादी की थी. दोनों पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले शादी के बंधन में बंधे थे. इस बार दोनों ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले पैरेंट्स बनने का ऐलान किया है. राहुल का हालिया फॉर्म ठीक नहीं है. न्यूजीलैंड के खिलाफ बैंगलोर टेस्ट में उनका बल्ला खामोश रहा. जिसके बाद उन्हें बाकी के दो टेस्ट में मौका नहीं मिला. इसके बाद बोर्ड ने उन्हें जल्दी ऑस्ट्रेलिया भेजा ताकि वहां इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज में उन्हें ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस का मौका मिले. लेकिन राहुल दो पारियों में फ्लॉप रहे.
केएल राहुल पर्थ टेस्ट में यशस्वी के बन सकते हैं जोड़ीदार
राहुल पर्थ टेस्ट में ओपनिंग कर सकते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 22 नवंबर से खेला जाएगा. इस टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का खेलना तय नहीं है. निजी कारणों की वजह से रोहित पर्थ टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में मैनेजमेंट रोहित की जगह केएल राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग में उतारने पर विचार कर रहा है. राहुल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहली पारी में 4 रन बनाकर आउट हुए वहीं दूसरी पारी में वह महज 10 रन ही बना सके.
Tags: Athiya shetty, KL Rahul
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 07:01 IST