back to top
जिलापटनाछठ पूजा के बाद घर से लौटने वालों के लिए राहत, समस्तीपुर-मुंबई...

छठ पूजा के बाद घर से लौटने वालों के लिए राहत, समस्तीपुर-मुंबई स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू

अमित कुमार, समस्तीपुर: बिहार में छठ पूजा एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो लाखों प्रवासियों को हर साल अपने घर लौटने और इस पर्व को मनाने के लिए प्रेरित करता है. विशेष रूप से मुंबई और अन्य शहरों में काम करने वाले बिहार के लोग इस दौरान घर लौटते हैं. छठ पूजा के समापन के बाद लोग जब वापस लौटने का विचार करते हैं, तो ट्रेन में भीड़-भाड़ और टिकट की उपलब्धता को लेकर चिंतित रहते हैं. इसी को देखते हुए समस्तीपुर रेलवे मंडल ने एक विशेष पहल की है.

10 नवंबर को चलेगी समस्तीपुर से मुंबई विशेष पूजा स्पेशल ट्रेन
समस्तीपुर जंक्शन से 10 नवंबर 2024 को एक विशेष पूजा स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 05561) चलाई जाएगी. यह ट्रेन समस्तीपुर से मुंबई के एलटीटी रेलवे स्टेशन तक जाएगी और कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी, जिससे यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए अधिक विकल्प मिलेंगे.

प्रमुख ठहराव
यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज, मनकापुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक, इगतपुरी और कल्याण स्टेशनों पर रुकते हुए एलटीटी पहुंचेगी.

यात्रियों से अपील
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने सुझाव दिया है कि वे ट्रेन संख्या 05561 के समय और मार्ग की जानकारी रेलवे के मोबाइल एप या अन्य माध्यमों से प्राप्त कर सकते हैं. इससे वे अपनी यात्रा को अधिक सुविधाजनक और व्यवस्थित बना सकते हैं. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि छठ पूजा के बाद लौटने वाले यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से यह विशेष ट्रेन सेवा शुरू की गई है.

ट्रेन के प्रस्थान का समय
यह विशेष ट्रेन 10 नवंबर 2024 को रात 11:00 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी. यह पहल छठ पूजा के बाद घर लौट रहे यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत है और उनकी यात्रा को सुगम बनाने में सहायक सिद्ध होगी.

Tags: Bihar News, Local18, Samastipur news

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
broken clouds
35.7 ° C
35.7 °
35.7 °
42 %
3.2kmh
76 %
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °
Tue
32 °

लेखक की अन्य खबरें