पटना. नैवेद्यम के लिए मशहूर पटना का महावीर मंदिर इन दिनों खस्ता लिट्टी बनाने को लेकर चर्चा में है. एक दो नहीं बल्कि एक दिन में 20 हजार से भी ज्यादा लिट्टी बना रहा है, यह बिल्कुल शुद्ध और स्वादिष्ट खस्ता लिट्टी है. यह सिलसिला अगले कुछ दिनों तक चलने वाली है. दरअसल, छठ व्रत संपन्न कर प्रदेश लौट रहे बिहारियों को निःशुल्क अल्पाहार वितरण करने के लिए हर दिन 10 हजार पैकेट तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. एक पैकेट में दो खस्ता लिट्टी और एक बड़ा गाजा है. यानी कि हर रोज महावीर मंदिर के कारीगर 20 हजार सत्तू भरा हुआ लिट्टी और 10 हजार गाजा का निर्माण कर रहे हैं.
डीआरएम ने अल्पाहार का किया वितरण
शनिवार से इन अल्पाहार वाले पैकेट वितरण का काम शुरू हो गया. पटना जंक्शन पर छठ महापर्व को लेकर विशेष तौर पर बनाए गए शिविर में ट्रेनों की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों से इसकी शुरुआत हुई. रेलवे के दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने अपने हाथों से सैकड़ों प्रतीक्षारत रेल यात्रियों को महावीर मंदिर का अल्पाहार भेंट किया. आरपीएफ के कमांडेंट प्रकाश पांडा ने भी अल्पाहार वितरित किया. दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने छठ महापर्व कर लौट रहे प्रवासी बिहारियों को निःशुल्क अल्पाहार देने के लिए महावीर मंदिर न्यास की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह कार्य महावीर मंदिर द्वारा धर्म को परोपकार से जोड़ने का एक अच्छा उदाहरण है.
इन स्टेशनों पर हो रहा है वितरण
शनिवार को महावीर मंदिर द्वारा रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से पटना जंक्शन के अलावा दानापुर और राजेन्द्र नगर स्टेशनों पर भी अल्पाहार पैकेट वितरित किए गये. दानापुर स्टेशन पर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन की सभी बोगियों में अल्पाहार का वितरण किया गया. संध्या समय राजेन्द्र नगर स्टेशन पर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी और स्लीपर क्लास के यात्रियों के बीच अल्पाहार का वितरण किया गया. पटना जंक्शन पर देर शाम पटना-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन में भी यात्रियों को महावीर मन्दिर की ओर से निःशुल्क अल्पाहार बांटा गया. इसके अलावा पटना जंक्शन के महावीर मंदिर के पास और करबिगहिया साइड रेलवे के विशेष यात्री शिविरों में भी प्रतीक्षारत रेल यात्रियों को महावीर मंदिर की ओर से निःशुल्क अल्पाहार का वितरण किया गया.
नैवेद्यम के कारीगरों द्वारा किया जाता है तैयार
महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि छठ महापर्व के बाद लौट रहे प्रवासी बिहारियों को अगले कुछ दिनों तक निःशुल्क अल्पाहार के पैकेट दिए जाएंगे. महावीर मंदिर के मुख्य प्रसाद नैवेद्यम के कारीगरों की टीम द्वारा पूरी स्वच्छता और शुद्धता के साथ अल्पाहार तैयार किया जा रहा है. अल्पाहार के डिब्बा बंद प्रत्येक पैकेट में सत्तू भरे दो खास्ता लिट्टी और एक गाजा मिष्ठान्न दिया जा रहा है. नैवेद्यम प्रभारी आर शेषाद्री की देखरेख में अल्पाहार तैयार कर रेलवे स्टेशनों पर वितरण का कार्य किया जा रहा है.
Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS, Patna News Today
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 19:52 IST