नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने 22 नवंबर से भारत के साथ होने वाले टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में दो नए खिलाड़ियों को मौका दिया है. विकेटकीपर बैटर जोश इंग्लिस और नाथन मैकस्वीनी को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. यह भी संभावना है कि ये दोनों ही खिलाड़ी पर्थ में डेब्यू करते नजर आएं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के सिर्फ पहले मैच के लिए टीम घोषित की है. सीरीज में कुल 5 मैच खेले जाएंगे, जिसके विजेता को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी मिलेगी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पिछली दो सीरीज में हराया है. फिलहाल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत के ही पास है. ऑस्ट्रेलिया को अगर यह ट्रॉफी चाहिए तो उसे सीरीज जीतनी पड़ेगी. सीरीज ड्रॉ रहने पर ट्रॉफी भारत के पास ही रह जाएगी.
जोश इंग्लिस लगातार अच्छा खेल रहे
ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिए जो टीम चुनी है, उसमें ज्यादातर अनुभवी खिलाड़ी ही हैं. टीम में जो दो खिलाड़ी चुने गए हैं, उनमें जोश इंग्लिस के लिए सिर्फ टेस्ट मैच नया होगा. वे वनडे और टी20 टीम में लगातार खेल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के बेहतर खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. उन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में दो शतक भी लगाए हैं. टेस्ट टीम में चयन इसी प्रदर्शन का इनाम है.
ऑस्ट्रेलियाई चयरकर्ताओं ने इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के मुकाबले में कप्तानी करने वाले नाथन मैकस्वीनी को भी टेस्ट टीम में चुना गया है. मैकस्वीनी इंडिया ए के खिलाफ अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए थे. इसके बावजूद माना जा रहा है कि उन्हें पर्थ में ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
ट्रैविस हेड या मैकस्वीनी…
कप्तान पैट कमिंस के पास मैकस्वीनी और ट्रैविस हेड में से किसी एक को चुनने का विकल्प होगा. ट्रैविस हेड का टेस्ट रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है. हालांकि, उनका भारत के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड है. वे लगभग हर भारतीय गेंदबाज का सामना करना चुके हैं. ऐसे में यह देखना होगा कि कमिंस 25 साल के मैकस्वीनी को डेब्यू का मौका देते हैं या ट्रैविस हेड टीम में अपनी जगह बनाए रखते हैं.
ऑस्ट्रेलिया (संभावित प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क.
ऑस्ट्रेलिया (पहले टेस्ट मैच की पूरी टीम): पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड.
Tags: Australia Cricket Team, Border Gavaskar Trophy, India vs Australia
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 08:47 IST