सहरसा. जहरीले सांपों के साथ फिल्मी गीत पर डांस करना एक कलाकार को महंगा पड़ गया. लाइव स्टेज प्रोग्राम के दौरान कोबरा सांप ने कलाकार को डस लिया. कलाकार की तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल, पूरा मामला सहरसा जिले के सत्तर कटैया प्रखंड के रकिया बिजलपुर वार्ड नंबर 6 का बताया जा रहा जहां छठ पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें कलाकार फिल्मी गीत पर सांप को गर्दन पर लपेट गाने के धुन पर डांस कर रहे थे, इस स्टेज पर दो कोबरा सांप को रखा गया था और गाने के धुन में कलाकार इतने मग्न हो गए कि कब कोबरा सांप एक कलाकार को डस लिया कुछ पता ही नहीं चला, डांस के बीच में जब कलाकार को चक्कर आना शुरू हुआ तब उन्हें पता चला कि सांप ने उन्हें डस लिया है. जैसे ही यह कलाकार बेहोश हुआ वैसे ही भगदड़ मच गई.
आगे कलाकार ने जो बातें बताई वह सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. महज ₹2000 में यह कलाकार अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों के मनोरंजन के लिए स्टेज प्रोग्राम करते हैं और जहरीले सांपों के साथ फिल्मी गीत के धुन पर डांस करते है और सांपों के साथ खेलते नजर आते है. वहीं, समय रहते अगर उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं कराया होता तो उनकी जान भी जा सकती थी इससे पहले कलाकार को कई तांत्रिक के पास लेकर जाया गया लेकिन वहां भी ठीक नहीं हो सका. बाद में उन्हें सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है.
इस तरह हुआ हादसा
हादसे के शिकार हुए कलाकार गौरव कुमार ने बताया कि कई साल से वे इस तरह का प्रोग्राम करते आ रहे हैं अलग-अलग जिलों में जाकर सांपों के साथ खेलते हैं और लोगों को मनोरंजन कराते हैं पहली बार इस तरह की घटना हुई है. नगीना डांस के धुन पर हम सभी लोग डांस कर रहे थे और सामने में कोबरा सांप को रखा गया था, इस बीच कोबरा सांप ने हाथ पर डस लिया लेकिन उस समय पर कुछ पता नहीं चल थोड़ी देर बाद चक्कर आना शुरू हो गया और देखते ही देखते स्टेज पर ही बेहोश हो गए इसके बाद उनके दोस्तों द्वारा उन्हें तांत्रिक के पास लेकर जाया गया लेकिन वहां सांप का जहर नहीं निकला फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 21:04 IST