रिपोर्ट-नीरज सिंह
बेगूसराय: शादी हर परिवार के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होता है, लेकिन बिहार के बेगूसराय में एक परिवार की खुशियां गम में बदल गईं. शादी की तैयारियां अंतिम चरण में थीं, गाड़ियों की बुकिंग भी हो रही थी, तभी परिवार को दूल्हे की मौत की खबर मिली. यह दुखद घटना बेगूसराय के बरौनी जंक्शन की है, जहां 30 वर्षीय बॉक्स पोर्टर अमर कुमार की रेल इंजन डिटैच करते समय इंजन और एलडब्ल्यूएलआरएम के बीच दबकर मौत हो गई. अमर की लाश रविवार को घर पहुंची, और यह खबर पूरे परिवार को शोक में डूबा गई.
11 दिसंबर को होनी थी शादी, तैयारियां रह गईं अधूरी
अमर कुमार की शादी दरभंगा में तय हुई थी, और एक महीने से तैयारियां चल रही थीं. शादी के कार्ड भी 15 नवंबर तक छपने थे. अमर ने अपनी शादी के लिए एक दिन पहले ही छुट्टी के लिए अधिकारियों से अनुमति मांगी थी, जो स्वीकृत भी हो गई थी. अमर, बिहार के दलसिंहसराय के सरदारपुर का रहने वाला था.
उनके पिता, राजकुमार राम बरौनी में रेलवे के सिंक लाइन में फिटर के पद पर कार्यरत थे और 2018 में एक दुर्घटना में उनका निधन हो गया था. इसके बाद, अनुकंपा के आधार पर अमर को नौकरी मिली थी.
10 नवंबर को घर पहुंचा शव
अमर के परिवार और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के नेता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 9 नवंबर को बरौनी जंक्शन पर इंजन डिटैच करते समय अमर की मौत हो गई. परिजनों ने इस मामले को लेकर हत्या की आशंका जताई है और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
बॉक्स पोर्टर से रेल इंजन डिटैच का काम करवा रही थी रेलवे, मौत हुई तो भागे ड्राइवर-अधिकारी
रेल हादसे में मृतक कर्मी को मिलने वाली ₹25 लाख की सहायता राशि की जगह कर्मचारी यूनियन ने ₹1 करोड़ की मांग की है. यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि जिस दिन 11 दिसंबर को अमर की शादी होनी थी, उसके एक महीने पहले ही परिवार को उसके शव का सामना करना पड़ा.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Ground Report, Indian Railways, Local18
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 06:20 IST