बेगूसराय : जिले में तेज रफ्तार बोलेरो ने मोटरसाइकिल सवार रेलकर्मी को कुचल दिया। हादसे में रेलकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मृतकों में कोहराम मच गया। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल स्थित एनएच 31 के आसपास की है। मृतक रेलकर्मी की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल वार्ड नंबर एक के रहने वाले मोहम्मद नौशाद के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि मो. नौशाद अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो ने मोटरसाइकिल में जोरदार धक्का मार दिया। इस हादसे में रेलकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सिंघौल थाना पुलिस को दी। इस अवसर पर सिंघौल थाने की पुलिस ने अपने कार्यो में लापरवाही बरतने के लिए बेगूसराय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। और आगे की कार्रवाई में बढ़ गया है। मिली जानकारी के अनुसार मो. नौशाद हाजीपुर में रेलकर्मी के पद पर काम कर रहे थे।
बोलेरो चालक की तलाश में भाग रही है
इस संबंध में सिंघल थानेदार अमित कुमार ने बताया है कि शनिवार रात बोलेरो और मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर हुई। इस हादसे में रेलवे के कर्मचारियों की मौत हो गई। वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे। बस वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। मामले की जांच की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। बोलेरो चालक की तलाश में भाग रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के बीच कोहराम मचा हुआ है। अफसोस का कहना है कि नौशाद घर में इकलौता कमाने वाला शख्स था।