03
अभिषेक बताते हैं कि पेंगुलिन की सबसे ज्यादा डिमांड चीन में होती है. दरअसल चाइनीज इस जीव के मांस को बड़े ही चाव से खाते हैं. मिली जानकारी के अनुसार, इसके एक किलो मांस की कीमत 27,000 से 30,000 रुपए तक होती है. यही कारण है कि चीन में ये एग्जॉटिक जानवरों की श्रेणी में मिलता है. इतना ही नहीं, इसकी हड्डियों और मांस का इस्तेमाल कई तरह की दवाओं को बनाने में भी किया जाता है.