back to top
जिलापटनाPower Cut in Purnia: पूर्णिया के इन इलाकों में आज फिर नहीं रहेगी...

Power Cut in Purnia: पूर्णिया के इन इलाकों में आज फिर नहीं रहेगी बिजली, तुरंत निपटा लें जरूरी काम

पूर्णिया के बिजली उपभोक्ताओं की परेशानी कल एक बार फिर बढ़ेगी. दरअसल, पूर्णिया के शहरी क्षेत्र में 12 नवंबर को बिजली आपूर्ति नहीं होगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ रोहित कौशिक ने बताया कि काम अधूरा रह जाने के कारण बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर परेशानी हो सकती है. ऐसे में उपभोक्ताओं को वैकल्पिक व्यवस्था स्वयं करनी होगी.

एसडीओ रोहित कौशिक ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि 12 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सेवा बंद रहेगी. उन्होंने कहा कि काम पूरा होते ही बिजली आपूर्ति तुरंत बहाल कर दी जाएगी.

पिछले दिनों भी, 10 नवंबर को, छह घंटे तक बिजली सेवा बंद रहने के बाद यह सूचना आई है. एसडीओ ने कहा कि 12 नवंबर को ग्रिड पीएसएस से नए 11 केवी फीडर के निर्माण के बचे हुए कार्य को पूरा करने के लिए 11 केवी टाउन 3 फीडर में बिजली सेवा बंद रहेगी.

इन क्षेत्रों में नहीं रहेगी बिजली
12 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक, पूर्णिया के निम्नलिखित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी: रामनगर, के पी मार्केट, विकासनगर, शक्तिनगर, वर्मा कॉलोनी, पॉलीटेक्निक चौक, भट्टा बाजार, जिला स्कूल, सुभाष नगर, आर एन सह चौक, कालीबाड़ी चौक, चित्रवाणी, होटल कौशिकी और लावण्या टॉवर क्षेत्र.

बिजली आपूर्ति में इस अस्थायी रुकावट के चलते उपभोक्ताओं को किसी भी असुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की सलाह दी गई है.

Tags: Bihar News, Local18, Purnia news

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
broken clouds
35.7 ° C
35.7 °
35.7 °
42 %
3.2kmh
76 %
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °
Tue
32 °

लेखक की अन्य खबरें