दरभंगा. अगर आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए दरभंगा आ रहे हैं, तो पहले जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए पार्किंग स्थल और ट्रैफिक रूट की जानकारी जरूर ले लें, ताकि सभा स्थल तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो और प्रशासन को भी सहयोग मिल सके. उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से लोग प्रधानमंत्री को सुनने आएंगे, जिससे भीड़ काफी होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दरभंगा आगमन के लिए ट्रैफिक और पार्किंग प्लान में बदलाव किया गया है. यह बदलाव 12 नवंबर 2024 की रात्रि 12:00 बजे से 13 नवंबर 2024 समय दोपहर 03:00 बजे तक लागू होगा.
ट्रैफिक रूट
शोभन मोड़ से बाईपास होते हुए दरभंगा शहर में बड़ी/व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा. दो पहिया/चार पहिया वाहन दिल्ली मोड़ से होकर दरभंगा शहर में प्रवेश करेंगे. सभास्थल तक आने वाले वाहनों को ही शोभन मोड़ से बाईपास होते हुए सभास्थल तक जाने की अनुमति दी जाएगी .
पार्किंग प्लान
वाहन सभास्थल से लगभग 01 कि०मी० पहले सड़क के दाहिने तरफ बनाए गए वृहत पार्किंग नम्बर-01 में पार्क करके पैदल सभास्थल तक जा पाएंगे. पार्किंग नं0-01 के आगे बने ड्रॉप गेट से सिर्फ VVIP वाहन प्रवेश करेगें और सभास्थल से करीब 500 मीटर पहले बने पार्किंग नं0-02 में गाड़ी पार्क करेंगें और सभास्थल तक पैदल जाएंगे.
एकमी मोड़ होकर सभास्थल तक जाने वाले बड़े वाहन सभास्थल से करीब 01 कि०मी० पहले बने पार्किंग नं0-04 में वाहन पार्क करेंगें और छोटे वाहन पार्किंग नं0-03 में वाहन को पार्क करेंगें.
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Local18, Traffic rules
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 16:59 IST