नई दिल्ली. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम कमर कस चुकी है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर अभ्यास शुरू कर दिया है. क्रिकेट फैंस जिस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब वो आने वाला है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने सामने होंगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया बिना कोई प्रैक्टिस मैच खेले सीधे टेस्ट में उतरने वाली है. इन टेस्ट मैचों की टाइमिंग अलग अलग है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का लुत्फ उठाने के लिए फैंस को नींद खराब करनी होगी. कोई टेस्ट अल सुबह शुरू हो जाएगा तो कोई सूरज निकलने के बाद शुरू होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में 1996 से 16 बाद टकरा चुकी हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 10 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है जबकि 5 बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है. एक बार सीरीज ड्रॉ रही. पिछली 5 सीरीज में भारत ने 4 बार ट्रॉफी को अपने नाम किया. 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई सीरीज के बाद भारत का इस ट्रॉफी पर कब्जा रहा है. इस दौरान भारत ने 2 बार अपने घर में जबकि दो बार ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट सीरीज जीती.
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 का भारतीय समयानुसार शेड्यूल:
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे से खेला जाएगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट मैच कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे से खेला जाएगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे से खेला जाएगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट मैच कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट मैच 3 जनवरी 2025 से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे से खेला जाएगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के मैचों का लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी.
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 19:48 IST