नई दिल्ली. मुंबई के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे की बल्लेबाजी से महेंद्र सिंह धोनी बेहद प्रभावित हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले आयुष को ट्रायल्स के लिए बुलाया है. दाएं हाथ के बल्लेबाज आयुष पिछले महीने रणजी ट्रॉफी में 176 रन की पारी खेल चुके हैं. म्हात्रे ने इसी साल प्रथमश्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया. डेब्यू के बाद से उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को इम्प्रेस किया है. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 का आयोजन दो दिन तक होगा. 24 नवंबर को ऑक्शन की शुरुआत सऊदी अरब का जेद्दा में होगी. इस ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमें अपनी अपनी रणनीति बनाने में लगी हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) की बल्लेबाजी के कायल हो चुके हैं. सीएसके ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से आयुष को ट्रायल के लिए अनुमति देने का आग्रह किया है. बताया जा रहा है कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आयुष का ट्रायल हो सकता है. आयुष ने इसी साल ईरानी कप के जरिए मुंबई की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत की. इसके बाद से उनका प्रदर्शन शानदार रहा.
5 मैचों में 321 रन बनाए
आयुष म्हात्रे ने अपने छोटे डोमेस्टिक करियर में 5 फर्स्ट क्लास मैचों में 35.66 की औसत से कुल 321 रन बनाए हैं. इसमें उनकी 176 रन की शानदार पारी भी शामिल है जो उन्होंने रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ खेली थी. आयुष ने अपनी इस पारी से सीएसके स्काउट्स का ध्यान अपनी ओर खिंचा. इस युवा बल्लेबाज की आक्रामक बैटिंग ने आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी टीमों को अपनी रडार में ला दिया है. इतनी कम उम्र में आयुष की परिपक्वता को देख सभी हैरान हैं.
पृथ्वी शॉ के बल्ले से जड़ चुका है शतक
म्हात्रे ने पिछले महीने महाराष्ट्र के खिलाफ 176 रन की पारी खेली. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर जैसे वर्ल्ड क्लास बल्लेबाजों के साथ जिस परिपक्वता से साझेदारी निभाई वो काबिलेतारीफ है. उन्होंने ये पारी पृथ्वी शॉ के बल्ले से खेली थी. पृथ्वी ने उन्हें ये बल्ला गिफ्ट किया था. म्हात्रे कथिततौर पर रणजी ट्रॉफी के पांचवें राउंड और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बीच ब्रेक के दौरान ट्रायल देंगे. इसके जरिए वह आईपीएल में अपनी जगह बना सकते हैं. सीएसके के एमडी और सीईओ कासी विश्वनाथन ने एमसीए से म्हात्रे को ट्रायल्स में भेजने की अनुमति मांगी है. धोनी शुरू से सीएसके के लिए युवा खिलाड़ियों में विश्वास जताते रहे हैं. वह हमेशा से युवा खिलाड़ियों को मौका देते रहे हैं. म्हात्रे भी उन्हीं में से एक हैं.
Tags: Chennai super kings, IPL, IPL Auction, Ms dhoni
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 20:59 IST