पटना. भाेजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह से 50 लाख की रंगदारी मामले में पटना पुलिस को बड़ी लीड मिली है. पटना एसएसपी से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम कॉल करने वालों तक पहुंच गई है. जल्द ही धमकी देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि पटना एसएसपी जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करने वाले हैं.
बता दें, भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह को देर रात धमकी भरा कॉल आया, जिसके बाद पूरे भोजपुरी इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है. कॉल करने वाले ने अक्षरा सिंह से 50 लाख की रंगदारी की मनाग की थी. वहीं दाे दिनों में रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. यही नहीं रंगदारी मांगने वाले ने गाली-गलाैज भी की है. अक्षरा के माेबाइल पर 11 नवंबर की देर रात 12:20 बजे और 12:21 बजे यानी एक मिनट के अंदर और दो अलग-अलग नंबर से धमकी भरा काॅल आया.
अक्षरा सिंह के मुताबिक काॅल करने वाले ने कहा कि 50 लाख रकम दे दाे. तुम्हें 2 दिन का वक्त देते हैं. अगर रकम समय पर नहीं मिला ताे जान से मार देंगे. उसके बाद उन्हाेंने अपने एक करीबी काे लिखित आवेदन देकर दानापुर थाना भेजा और शिकायत दर्ज करा दी.
इस संबंध में थाना क्षेत्र के विजय सिंह यादव पथ निवासी अभिनेत्री अक्षरा ने दानापुर थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस दिए गए मोबाइल नंबर की छानबीन में जुट गई है. थाने में दिए आवेदन में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने उल्लेख किया है कि 11 नवंबर की देर रात लगभग 12:20 व 12:21 पर दो अलग-अलग नंबर से कॉल आया. वहीं कॉल रिसीव करते ही उधर से गाली गलौज की गई. इसके बाद कॉल करने वाले ने धमकाया कि अगर दो दिन में 50 लाख रुपये रंगदारी नहीं दी तो हत्या कर दी जाएगी.
बता दें, अक्षरा सिंह ने रवि किशन के साथ फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से डेब्यू किया था. उन्होंने ‘सत्या’, ‘तबादला’, ‘मां तुझे सलाम’ जैसी कई हिट फिल्मों में भी काम किया है और कई सुपरहिट गाने गाए हैं. बता दें कि अक्षरा अपने अद्भुत अभिनय और गायन कौशल के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध हैं। अक्षरा सिंह रिएयलिटी शो ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं. अक्षरा सिह के मोबाइल पर काल कर गाली-गलौज करने और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है.
Tags: Akshara singh, Bihar News, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 08:41 IST