अररिया के पिता-पुत्र समेत चार लोगों की असम में सड़क हादसे में हुई मौत. असम में हुआ हादसा पर अररिया में मातम, कार एक्सिडेंट में मौत से कोहराम.
अररिया. असम के तीनसुकिया में हुए कार हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि अररिया के बरदाहा के निवासी राजेश गुप्ता अपने साला की बेटी की शादी में शामिल होने जा रहे थे. असम के डिब्रूगढ़ से तीनसुकिया जाने के दौरान कार पानी भरे गड्ढे में जा गिरा जिसमें कार सवार पिता पुत्र सहित चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में सिकटी प्रखंड के मनरेगा कार्यालय में डाटा ऑपरेटर राजेश गुप्ता, उनका 5 वर्षीय बेटा अर्श, और राजेश का दो साल मोहन शाह और मंटू शाह शामिल है. वहीं राजेश की पत्नी सुनीता और पुत्री पीहू गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज असम मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
मृतक राजेश गुप्ता बरदाहा निवासी केशव प्रसाद गुप्ता के पुत्र थे. परिजनों के मुताबिक, राजेश अपने साले की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे. वह कटिहार से ट्रेन में डिब्रूगढ़ पहुंचे. साला मोहन शाह और मंटू शाह कर लेकर उन्हें लेने डिब्रूगढ़ स्टेशन पहुंचे थे. सभी लोग कर से तीनसुकिया की ओर रवाना हुए. डिब्रूगढ़-तीनसुकिया नेशनल हाईवे पर दीहिंगिया बाईपास के समीप कर और नियंत्रित होकर आरसीसी पुल के नीचे पानी भरे खाई में जा गिरा.
इस हादसे के बाद अररिया के बरदाहा में परिजनों के बीच कोहराम और मातम मचा हुआ है. इधर, मृतक राजेश कुमार और उनके पुत्र के शव को असम से अररिया लाने की तैयारी हो गयी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक आज देर रात तक मृतक राजेश और उनके पुत्र का शव अररिया के बरदाहा पहुंच जाएगा. बता दें कि यह कार हादसा मंगलवार को आसम में हुआ था.
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 16:33 IST