नालंदा. बिहार के नालंदा में यूं तो कई होटेल्स एंड रेस्टोरेंट हैं, जो पर्यटकों का खास ख्याल रखते हैं. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे फूड पॉइंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जाकर यदि आपने खाना टेस्ट किया तो आपका ट्रिप और मजेदार हो जाएगा. यहां सिर्फ फूड ही नहीं भूतों के बीच में भोजन करना और रोमांचक होगा. भोजन हमारा दैनिक प्रक्रिया है, कई लोग इसमें अलग-अलग और अच्छी वैराइटीज चाहते हैं.
ऐसे में हम आपको बिना देर किए एक ऐसे फूड पॉइंट के बारे में बताने जा रहे हैं जो नालंदा का बेस्ट फूड पॉइंट माना जा सकता है. दरअसल, अभी हाल ही में ओपन हुए द हांटेड रेस्टोरेंट में वेज और नॉनवेज दोनों शानदार मिलता है. अगर आप नॉनवेज प्रेमी हैं तो चिकन और मटन में तमाम वैराइटीज का लुत्फ उठा सकते हैं. लेकिन अगर आपको वेज खाना पसंद है तो आप यहां का पनीर जरूर ट्राई करें.
जानें क्या है बेस्ट होने का रीजन
जाहिर है जब हम किसी को बेस्ट बोलेंगे तो रीजन भी पूछा ही जाएगा. ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं यहां के पनीर के बेस्ट होने का रीजन. दरअसल, अन्य होटल्स में देखा जाता है कि वो मार्केट से पनीर खरीदते हैं, जिससे कई बार स्वाद गड़बड़ लगता है और मन लायक खाना नहीं मिलने से खाने का पैसा और मन की संतुष्टि भी बेकार हो जाता है. लेकिन, यहां मार्केट से दूध लाकर पनीर खुद से बनाते हैं. जिससे आपको अक्सर यहां ताजा पनीर ही देखने को मिलेगा. दूसरी बात यह है कि यहां के कारीगर भी काफी कुशल हैं. इन कुशल कारीगरों के हाथ से बनाई हुई पनीर आपको बेहद पसंद आएगा.
मसाला और तेल का भी रखा जाता है ध्यान
खाने में सबकी अपनी पसंद होती है .इसलिए, यहां एक और अच्छी बात यह है कि ऑर्डर के वक्त आपकी पसंद पूछी जाती है. जैसे कि आप किस टाइप का खाना चाह रहे हैं. ज्यादे मसालेदार या नॉर्मल या फिर तीखा या मीठा. आप जिस टाइप से ऑर्डर करते हैं वैसे आपको फूड मिलता है. वैसे यह रेस्टोरेंट बजट फ्रेंडली ही है. यहां आने के बाद आपके ज्यादे पैसे खर्च नहीं होने वाले है. फिर भी पनीर की कीमत की बात करें तो 4 रोटी, सलाद और पनीर मसाला के आपको 190 रुपए प्रति प्लेट के हिसाब से खर्च करने पड़ जायेंगे. दुकानदार की तरफ से एक पैकेज्ड पानी बोतल फ्री मिलेगा. वहीं नॉनवेज की वैराइटीज भी इसी आस-पास की है. इतना बताने के बाद जाहिर है कि आप इस जगह पर जाना पसंद करेंगे. इसलिए, लोकेशन भी बता ही देते हैं. इस जगह की दूरी नालंदा गेट से लगभग 2 किलोमीटर आगे सिलाव वाले रास्ते में है. इसके अलावा नालंदा में भी किसी से आप पूछकर पहुंच सकते हैं.
Tags: Bihar News, Local18, Nalanda news, Street Food
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 17:43 IST