जमुई. जिले में प्रशासन ने बड़ा निर्णय लेते हुए जिले के सभी सरकारी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. 15 नवंबर तक जिले में ना तो किसी को छुट्टी दी जाएगी और जो लोग पहले से छुट्टी पर गए हुए हैं, उन्हें भी वापस बुला लिया गया है. जिला प्रशासन के द्वारा यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 15 नवंबर को जमुई आगमन को लेकर लिया गया है.
गौरतलब है कि आगामी 15 नवंबर को जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के बल्लोपुर गांव में आयोजित होने जनजातीय गौरव दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे और यहां से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान लॉन्च करेंगे. पीएम के इस कार्यक्रम के चलते जिले में सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.
जिलाधिकारी ने इसको लेकर जारी किया आदेश
जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा में इसको लेकर विशेष आदेश जारी करते हुए 15 नवंबर तक सभी प्रकार के अवकाश पर रोक लगा दी है. इस आदेश के अनुसार जिले के समाहरणालय, अनुमंडल और जिला स्तरीय सभी कार्यालयों में संबंधित अधिकारी और कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा सभी तकनीकी और गैर-तकनीकी कर्मियों को मुख्यालय में रहना होगा. जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देशों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि इस अवधि के दौरान किसी भी अधिकारी को अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा और यदि किसी ने पहले से छुट्टी ले रखी है, तो वह स्वतः रद्द मानी जाएगी.
15 को बल्लोपुर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
गौरतलब है कि आगामी 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के बल्लोपुर गांव में राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री यहीं से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कैंपेन को लॉन्च करेंगे. इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम, केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान सहित अन्य लोग शामिल होंगे. इसको लेकर ही प्रशाशन की तरफ से यह निर्णय लिया गया है.
Tags: Bihar News, Jamui news, Local18, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 19:00 IST