नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीकी दौरे की शतक से शुरुआत करने वाले संजू सैमसन का बल्ला एक मैच बाद ही रूठ गया है. संजू सैमसन शतक लगाने के बाद लगातार दो मैच में खाता भी नहीं खोल सके. भारतीय विकेटकीपर बैटर को तीसरे टी20 मैच में मार्को यानसेन ने क्लीन बोल्ड किया. इसके साथ ही संजू सैमसन ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का भारतीय रिकॉर्ड बना दिया है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेला गया. सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता था. दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा. इस कारण तीसरे मैच पर हर किसी की नजर थी. दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बैटिंग का न्योता पाकर मैदान पर उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और ओपनर संजू सैमसन बिना खाता खोले ही आउट हो गए.
यानसेन ने किया क्लीन बोल्ड
संजू सैमसन ने मैच की पहली गेंद को स्क्वेयर लेग पर खेलकर सिंगल लेने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. मैच की अगली गेंद ऐसे लेंथ पर थी, जिस पर संजू ना फ्रंट फुट पर आ सके और ना ही बैक फुट पर जा सके. मार्को यानसेन की यह गेंद एंगल बनाते हुए ऑफ-मिडिल स्टंप की गिल्लियां बिखेर गई.
2024 में 2 शतक और 5 बार 0 पर भी आउट
यह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर लगातार दूसरा मौका था, जब संजू सैमसन खाता नहीं खोल सके. इसी तरह टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2024 में यह पांचवां मौका है, जब संजू 0 पर आउट हुए. उन्होंने इस साल 12 टी20 मैच में 32.70 की औसत से 327 रन बनाए हैं. इसमें दो शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है.
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 21:02 IST