Indian Railway: छठ मानकर वापस लौट रहे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. खराब व्यवस्था होने की वजह से उन्हें समय पर टिकट उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इससे यात्री बिना टिकट यात्रा करने के लिए मजबूर हैं. स्टेशन पर लगे AVTM के खराब होने की वजह से कतारों में लंबी भीड़ लग रही है, रेलवे को इन समस्याओं का तुरंत समाधान खोजना चाहिए.
पूरी खबर पढ़ें
TRENDING NOW
लोकल 18 बिहार की पड़ताल में छूमंतर हो गए रेलवे के दावे, नहीं मिल रहा टिकट
