पश्चिम चम्पारण. ठंड बढ़ने के साथ साथ शहर की हवा भी एक बार फिर जहरीली होने लगी है.जानकारों की माने तो, इस हवा में सांस लेना लोगों के स्वास्थ्य पर बेहद बुरा प्रभाव डाल सकता है. खास कर श्वास तथा हार्ट की समस्या से जूझ रहे मरीजों के लिए शहर की हवा जहर के समान हो गई है. बुधवार सुबह करीब 10 बजे बेतिया का एयर क्वालिटी इंडेक्स 279 दर्ज किया गया, जिसे स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बेहद घातक बताया जा रहा है.
समझने वाली बात यह है कि इस गंभीर स्थिति के बावजूद भी प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का ठोस कदम नहीं उठाया गया है. परिणामस्वरूप लोग ज़हरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं.
बेतिया में AQI है 250 के पार
पिछले एक दशक से कार्यरत, ज़िले के प्रसिद्ध पर्यावरणविद गुरुदत्त बताते हैं कि यदि किसी शहर में हवा की गुणवत्ता का इंडेक्स 200 से ऊपर जाता है, तो इसका मतलब है कि स्थिति गंभीर होने वाली है.200 से अधिक AQI इस बात को दर्शाता है कि हवा में धूल कण एवं प्रदूषण की मात्रा सामान्य से बेहद अधिक है, परिणामस्वरूप आप श्वास के ज़रिए हवा में मिले धूल कणों को भी अंदर ले रहे हैं.
चिंता की बात यह है कि इन धूल कणों से इंसानों को सिर्फ फेफड़े एवं हृदय से संबंधित समस्याएं नहीं होंगी, बल्कि आंखों में जलन जैसी समस्या भी उत्पन्न हो सकती है.
लोगों पर मंडरा रहा है कई बीमारियों का खतरा
जानकारों की माने तो, सांस के जरिए हमारे शरीर में प्रवेश करने वाले धूल कण खांसी, सांस लेने में दिक्कत, फेफड़ों में इन्फेक्शन, नाक, कान और गले में इन्फेक्शन, स्किन से जुड़ी समस्याएं, बालों का झड़ना सहित अन्य कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न कर सकते हैं. इतना ही नहीं, इस हवा में सांस लेने से हृदय रोग, अस्थमा, एलर्जी, सर्दी-खांसी, चर्म रोग इत्यादि की शिकायतें भी बढ़ने लगती हैं.
एक्यूआई को कुल छह कैटेगरी में बांटा गया
गुरुदत बताते हैं कि एक्यूआई को कुल छह कैटेगरी में बांटा गया है.
AQI 0-50 का मतलब हवा की गुणवत्ता अच्छी है.
AQI 51-100 का मतलब हवा की गुणवत्ता संतोषजनक है.
AQI 101-200 का मतलब हवा की गुणवत्ता मध्यम है.
AQI 201-300 का मतलब हवा की गुणवत्ता खराब है.
AQI 301-400 का मतलब हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है.
AQI 401-500 का मतलब हवा पूरी तरह से दूषित हो चुकी है और स्थिति गंभीर है.
बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का AQI
बेतिया — 279
छावनी — 209
बेतिया राज कैंपस–263
कमलनाथनगर — 230
लाल बाजार — 209
बानुछापर — 230
Tags: Air Pollution AQI Level, Bihar News, Bihar weather, Champaran news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 06:09 IST