जमुई. छठ पूजा के बाद लोगों की वापसी का सफर शुरू हो गया है. लोग बिहार से अलग-अलग राज्यों के लिए प्रस्थान कर रहे हैं और ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में लोगों को हो रही असुविधा को देखते हुए रेलवे ने बड़ा निर्णय लेते हुए कई ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. पटना रेलवे स्टेशन से भी अलग-अलग राज्यों के लिए कई ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है.
मुख्य संपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि पटना से गुजरात, दिल्ली, हैदराबाद सहित अलग-अलग राज्यों के लिए कई ट्रेन चलाई गई है. इन ट्रेनों के परिचालन से लोगों को हो रही है असुविधा से निजात मिलेगी और लोग अपने गंतव्य तक का सफर पूरा कर सकेंगे.
पटना स्टेशन से इन ट्रेनों का किया गया है परिचालन
मुख्य संपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि पटना रेलवे स्टेशन से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पटना से ट्रेन संख्या 09046 पटना-उधना स्पेशल 28 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को पटना से दोपहर 01:05 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 09406 पटना-साबरमती स्पेशल 02 जनवरी तक प्रत्येक गुरुवार को पटना से सुबह 05:00 बजे प्रस्थान करेगी.
ट्रेन संख्या 09494 पटना-अहमदाबाद स्पेशल 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को पटना से रात 01:00 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 09344 पटना-डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल 27 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को पटना से रात 09:30 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 03255 पटना-आनंद विहार स्पेशल 28 नवंबर तक प्रत्येक रविवार और गुरुवार को पटना से रात 10:20 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 02249 पटना-दिल्ली स्पेशल 29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को पटना से शाम 05:50 बजे प्रस्थान करेगी.
पटना से इन ट्रेनों का भी किया जाएगा परिचालन
सीपीआरओ ने बताया कि पटना से और भी अन्य कई ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 02251 पटना-दिल्ली वंदे भारत स्पेशल 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को पटना से सुबह 07:30 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 02393 पटना-दिल्ली स्पेशल 30 नवंबर तक गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन पटना से शाम 08:10 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 04077 पटना-आनंद विहार स्पेशल 26 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को पटना से शाम 05:50 बजे प्रस्थान करेगी.
ट्रेन संख्या 02245 पटना-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को पटना से शाम 05:50 बजे प्रस्थान करेगी. 02391 पटना-आनंद विहार स्पेशल 30 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को पटना से रात 10:20 बजे प्रस्थान करेगी. 04677 पटना-फिरोजपुर कैंट स्पेशल 28 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को पटना से शाम 06:45 बजे प्रस्थान करेगी. 06086 पटना-एर्णाकुलम स्पेशल 02 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को पटना से रात 11:45 बजे प्रस्थान करेगी.
सीपीआरओ ने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्टेशनों और ट्रेनों में विशेष व्यवस्था की है. स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त रेलकर्मी और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
Tags: Bihar News, Indian Railways, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 06:23 IST