back to top
TRENDING NOW
TOB के द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, टीचर्स आफ बिहार का स्थापना दिवस, शिक्षक को किया गया सम्मान... अखंड भारत के चक्रवर्ती राजा सम्राट अशोक का 2329 वीं तथा वीर शिरोमणि बाबा चौहड़मल का 712 वीं जयंती मन... जिले में डॉ अंबेडकर के जयंती पर निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा, दर्जनों स्थल पर धूमधाम से मनेगी जयंती अलौली गढ़ ऐतिहासिक रामनवमी मेला के मद्देनजर ट्रेन जल्द चालू करने की मांग को लेकर स्टेशन रोड जामकर कि... अनुभव आधारित शिक्षा कार्यक्रम में शिक्षकों के बेहतर प्रदर्शन हेतु सम्मान समारोह का आयोजन अप्रैल फूल मूर्ख दिवस पर चिंतन गोष्ठी का किया आयोजन मध्य विद्यालय शंकरपुर चौवनिया में छात्र-छात्राओं के बीच प्रगति पत्रक का वितरण व अभिभावक शिक्षक संगोष... जिला, राज्य, देश भर में सभी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे पदाधिकारी क... जिला प्रेस क्लब भवन, प्रेस कॉन्फ्रेंस, उद्घाटन एवं सभी पत्रकारों को निःशुल्क भवन उपलब्ध कराने के संद... आशा ममता फेसीलेटर , सेविका सहायिका, रसोईया, जीविका, सफाई कर्मियों का संयुक्त विधानसभा मुख्यमंत्री का... प्रखंड स्तर पर अग्निशमन कार्यालय खोलने, प्रखंड में अग्निशमन गाड़ी उपलब्ध रहने एवं अग्नि पीड़ितो को म... मानसिक रुप से असंतुलित अव्यवहारिक नितीश सरकार को बर्खास्त करने, देशद्रोह की मुकदमा दर्ज करने व नैतिक... 26 मार्च को लखनऊ चारबाग रविन्द्रालय में आयोजित मिशन सुरक्षा परिषद का 8 वां स्थापना दिवस में देश भर स... महात्मा बुद्ध एवं डॉक्टर अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आंदोलन का किया गया आगाज राष्ट्रव्यापी चरणबद्ध आंदोलन के तहत महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन 21 मार्च को डीएम के समक्ष किया जा... 23 मार्च को शहीदेआजम भगत सिंह राजगुरु सुखदेव का 94 वीं शहादत दिवस मनाया जाएगा - किरण देव यादव विगत तीन वर्षों से निर्माण काल से ही बंद पड़े भूतबंगला में तब्दील प्रेस क्लब भवन का साफ सफाई, रंग रो... जिले के विभिन्न समाजसेवी द्वारा आग्रह पत्र प्रेषित कर रेल व जनहित में स्थानांतरण रोकने की लगाई गुहार भीम आर्मी, देश बचाओ अभियान के संयुक्त तत्वाधान में निकाला गया प्रतिरोध कैंडल मार्च, पीएम सीएम उपमुख्... भीम आर्मी, देश बचाओ अभियान सहित कई संगठन के संयुक्त तत्वाधान में निकाला जाएगा प्रतिरोध मार्च, पीएम स... होली मिलन समारोह 2025 मानने को लगी होड़ , होली रंग अबीर के बहाने साधे राजनीतिक होली संविधान, डॉ आंबेडकर एवं अतिथियों को साक्षी मानकर सुप्रसिद्ध समाजसेवी किरण देव यादव के सुपुत्री पोयम ... मानवता संरक्षण मंच, खगड़िया मानवसेवा की ओर नही पहल, मानसिक शांति के लिए सदस्यता ग्रहन करें सीआरएस जांच टीम से सकारात्मक प्रगति रिपोर्ट रेल विभाग को भेजने एवं डीआरएम से अलौली तक जल्द ट्रेन चाल... फरकिया राज्य महामूर्खाधिपति सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का हुआ भव्य अनूठा अनोखा आकर्षक ऐतिहासिक आयोज... जानिए शीलभद्र और खिलजी से कैसे जुड़ा है नालंदा विश्वविद्यालय का इतिहास टीचर्स ऑफ बिहार और एससीईआरटी के बीच ऐतिहासिक समझौता प्रखंड स्तरीय टी एल एम मेला का आयोजन मध्य विद्यालय नूरपुर के प्रांगण में संपन्न भारतीय नाई समाज द्वारा भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर का 37 वीं पुण्यतिथि मनाया, लिया संकल्प, जयघोष का लगाए... आरक्षण : क्या और क्यों? 100 में 90 शोषित, 90 भाग हमारा है, नारों के साथ बुद्धिजीवी नागरिक मंच ने बाबू जगदेव प्रसाद का 103 वा... आत्महत्या के प्रकार, कारण और उसके उपाय प्रतिनिधियों का महाजूटान आंदोलन की सारी तैयारी पूर्ण, व्यापक भागीदारी से अधिकार रैली होगा ऐतिहासिक होटल पाटलिपुत्र निर्वाणा, पटना में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग आधारित एमआईपी के क्रियान्वयन से संबधित रा... मनमन बाबा को पुनः बनाया गया जदयू का प्रदेश महासचिव 24 जनवरी को पटना मिलर हाई स्कूल में कर्पूरी संवाद सम्मेलन को ऐतिहासिक सफल करने हेतु चलाया सघन जनसंपर... बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ मुंगेर जिला का सम्मेलन संपन्न, लिए गए कई निर्णय, कमेटी गठित सावित्रीबाई फुले, फातिमा शेख, स्वामी विवेकानंद के जयंती का पखवाड़ा मनाया, महापुरुषों के विचारों को ज... 9 सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री आगमन के मद्देनजर किया गया गिरफ्तार, कार्यक्रम समाप्ति... DECEPTION DETECTION TECHNIQUE पॉलीग्राफ, नार्को टेस्ट या ब्रेन मैपिंग क्या है? क्या है नारसिसिजम और इकोइस्ट ? बांध के दोनों बगल भंवरा निर्माण कर स्लोपिंग कर रोड निर्माण करने की मांग को लेकर फरकियावासी ने किया प... प्रथम शिक्षा की देवी सावित्रीबाई फुले का 194 वीं जयंती व पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि दिनदहाड़े एक शिक्षक के सीने में दाग दी गई तीन गोली, बीते एक साल पहले हुई थी शिक्षक की आपत्तिजनक वीडिय...
जिलापटनाभारत को हराकर लंका पहुंचे न्यूजीलैंड को 2 बैटर्स ने फोड़ डाला,...

भारत को हराकर लंका पहुंचे न्यूजीलैंड को 2 बैटर्स ने फोड़ डाला, बनाया साझेदारी का रिकॉर्ड

नई दिल्ली. भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज कर श्रीलंका पहुंची न्यूजीलैंड टीम की हालत पहले वनडे मैच में खराब रही. मेजबान श्रीलंका ने बारिश से प्रभावित मैच में न्यूजीलैंड को आसानी से हरा दिया. श्रीलंका ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ जब 49.2 ओवर में 324 रन बनाए थे तब बारिश शुरू हो गई. इसके बाद न्यूजीलैंड को 27 ओवर में 221 रन का लक्ष्य दिया गया. न्यूजीलैंड की टीम जवाब में 9 विकेट पर 175 रन ही बना सकी. इस तरह श्रीलंका ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत मैच 45 रन से मैच जीत लिया.

कुसल मेंडिस की 143 रन की पारी
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को दांबुला में वनडे मैच खेला गया. मेजबान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. उसने ओपनर पाथुम निसांका (12) का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन इसके बाद ऐसी पार्टनरशिप हुई कि न्यूजीलैंड की हालत खराब हो गई. श्रीलंका की ओर से विकेटकीपर बैटर कुसल मेंडिस ने 143 रन की पारी खेली तो अविष्का फर्नांडो ने 100 रन बनाए.

206 रन की रिकॉर्ड साझेदारी
कुसल मेंडिस और अविष्का फर्नांडो ने दूसरे विकेट के लिए 206 रन की साझेदारी की. यह वनडे मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका की सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है. इससे पहले 201 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या और उपुल थरंगा के नाम था. इन दोनों ने 2006 में नेपियर में 201 रन की साझेदारी की थी.

कप्तान असलंका ने भी दिखाए अच्छे हाथ
कुसल मेंडिस और अविष्का फर्नांडो के बाद कप्तान चरित असलंका ने भी आखिरी ओवरों में अच्छे हाथ दिखाए. उन्होंने 28 गेंद में 40 रन बनाए. कुसल, अविष्का और चरित की बदौलत श्रीलंका ने खेल रोके जाने तक 49.2 ओवर में 5 विकेट पर 324 रन का स्कोर बना लिया था. न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके. माइकल ब्रैसवेल और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.

रनरेट बढ़ाने के चक्कर में डूब गई न्यूजीलैंड की पारी
ओपनर विल यंग (48) और टिम रॉबिनसंन (35) को न्यूजीलैंड को अच्छी, पर धीमी शुरुआत दी. इन दोनों ने 13.2 ओवर में 88 रन बना दिए. यह जोड़ी टिम रॉबिनसन के आउट होने से टूटी. जब न्यूजीलैंड ने पहला विकेट गंवाया तब वह जीत से 133 रन दूर था, जो उसे 13.4 ओवर में बनाने थे. यह कतई आसान नहीं होने वाला था और हुआ भी नहीं. न्यूजीलैंड ने रनरेट बढ़ाने के चक्कर में तेजी से विकेट गंवाए और लक्ष्य से दूर होता चला गया. आखिर 27 ओवर के बाद उसका स्कोर 9 विकेट पर 175 रन तक ही पहुंच सका.

Tags: Kusal Mendis, New Zealand, Sri lanka

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

लेखक की अन्य खबरें