back to top
जिलापटनाMedical college in jamui built at a cost of 500 crores 100...

Medical college in jamui built at a cost of 500 crores 100 seats will be filled every year 500 bed hospital

जमुई. जिले के बेला गांव में 500 करोड़ की लागत से बन रहे राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल के निर्माण को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. 2021 में इसकी आधारशिला रखे जाने के बाद से ही इसके निर्माण में लगातार देरी हो रही थी. लेकिन,अब इसमें एक बड़ा अपडेट मिला है. जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के बेला में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का कार्य अप्रैल 2026 तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा.

बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र कुमार ने निर्माण स्थल का दौरा करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसके निर्माण में छह माह का विलंब हुआ था, लेकिन अब इसके निर्माण में तेजी आई है और अप्रैल 2026 में इसे बनाकर पूरा कर लिया जाएगा.

500 बेड का होगा  मेडिकल कॉलेज

जमुई मेडिकल कॉलेज का शैक्षणिक भवन 100 सीट का होगा तथा यह 500 बेड का अस्पताल होगा. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, केंद्र प्रायोजित योजना अंतर्गत 27 एकड़ भूखंड पर 500 करोड़ रुपए की राशि से बनाया जा रहा है. जिसमें केंद्र सरकार के द्वारा 150 करोड़ और राज्य सरकार के द्वारा 350 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इसमें मुख्यतः तीन प्रकार के भवन जिसमें शैक्षणिक भवन, अस्पताल भवन एवं आवासीय भवन का निर्माण कराया जाएगा तथा सभी प्रकार के आवश्यक मेडिकल उपकरण की आपूर्ति भी कराई जाएगी. शैक्षणिक भवन का निर्माण कार्य  पूरा हो जाने क बाद प्रतिवर्ष 100 नामांकन नेशनल मेडिकल काउंसिल के मानक के अनुसार कराया जाएगा. जिसमें प्रशासनिक भवन, विभिन्न विभागीय भवन, लेक्चर थियेटर, केंद्रीय पुस्तकालय, परीक्षा भवन और प्रयोगशाला बनाया जाएगा. .

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा मेडिकल कॉलेज

जमुई चिकित्सा महाविद्यालय के साथ इसमें 500 बेड के एक अस्पताल का भी निर्माण कराया जाएगा. जिसमें विभिन्न प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए आधुनिक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. जमुई मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में ओपीडी, आधुनिक इमरजेंसी, आईसीयू, लेबर रूम, मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक, रेडियोलॉजी एवं पैथोलॉजी जांच की भी सुविधा का प्रावधान किया जाएगा. अस्पताल में आधुनिक लॉन्ड्री, रसोईघर, दवा भंडार एवं वितरण कक्ष, सीएसएसडी, टीएसएसयू एवं मेडिकल गैस पाइपलाइन की भी व्यवस्था की गई है. जमुई चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में शिक्षा प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं एवं फैकेल्टी तथा स्टॉफ के लिए छात्रावास का भी प्रावधान किया जाएगा.

Tags: Bihar News, Jamui news, Local18, Medical Students

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
32.3 ° C
32.3 °
32.3 °
57 %
4.7kmh
100 %
Thu
33 °
Fri
32 °
Sat
37 °
Sun
39 °
Mon
35 °

लेखक की अन्य खबरें