अमित कुमार/ समस्तीपुर: जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए ख़ुशी की खबर है. दरअसल 16 नवंबर 2024 को जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर में एक रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है. इस मेले में बैंकिंग सेक्टर में नौकरी के बेहतरीन अवसर मिलेंगे. नियोजन पदाधिकारी के अनुसार, इस मेले में Fino पेमेंट बैंक द्वारा चयनित उम्मीदवारों को ₹1,83,000 का वार्षिक पैकेज दिया जा सकता है.
मेले में भाग लेने के लिए योग्यता और समय
रोजगार मेले में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना चाहिए और उसकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को ग्राहक संबंध अधिकारी (कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर) के पद पर नियुक्त किया जाएगा. यह मेला 16 नवंबर को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा. उम्मीदवारों के लिए फॉर्मल ड्रेस में आना अनिवार्य है.
नियोजन पदाधिकारी की अपील
समस्तीपुर के जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि विभाग बेरोजगारी को दूर करने के लिए लगातार रोजगार मेलों का आयोजन कर रहा है. सुमित कुमार सिंह ने युवाओं से अपील की कि वे इस मेले में भाग लें और रोजगार के अवसर का लाभ उठाएं.
रोजगार मेले का महत्व
यह रोजगार मेला एक महत्वपूर्ण कदम है जो युवाओं को भविष्य की ओर एक सकारात्मक दिशा में ले जाने में सहायक साबित होगा. बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है.
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 14:48 IST