back to top
जिलापटनाRailtel Corporation Recruitment 2024 apply for these posts at nats.education.gov.in

Railtel Corporation Recruitment 2024 apply for these posts at nats.education.gov.in

Railtel Corporation Apprentice Recruitment: रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NATS (नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग सिस्टम) की आधिकारिक वेबसाइट nats.education.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती अभियान रेलटेल कॉर्पोरेशन में 40 अपरेंटिस पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर, 2024 है.

Railtel Corporation Apprentice Recruitment: आवश्यक योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में चार साल की नियमित स्नातक डिग्री या इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में तीन साल का नियमित डिप्लोमा होना चाहिए और संबंधित शाखा में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी संबंधित अधिसूचना में देख लें.

Railtel Corporation Apprentice Recruitment: आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जो कि इस अधिसूचना के जारी होने की तिथि के आधार पर निर्धारित की जाएगी.

Railtel Corporation Apprentice Recruitment: ऐसे होगा चयन

चयन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट होने के बाद, निगम के चिकित्सा मानकों के अनुसार फिटनेस परीक्षा पास की होगी, उन्हें अंतिम चयन के लिए माना जाएगा.

यह भी पढ़ें: UPSC Tips: विकास दिव्यकीर्ति सर की ये टिप्स करें फॉलो, आसानी से क्रैक होगा आईएएस एग्जाम, इन बातों पर करना है फोकस

Railtel Corporation Apprentice Recruitment: स्टाइपेंड

ग्रेजुएट इंजीनियरों को 14,000/- प्रति माह का स्टाइपेंड दिया जाएगा, जबकि डिप्लोमा इंजीनियरों को 12,000/- प्रति माह का स्टाइपेंड मिलेगा.

Railtel Corporation Apprentice Recruitment: अन्य विवरण

अपरेंटिस की नियुक्ति एक वर्ष के लिए की जाएगी और यह नियुक्ति कोलकाता, सिकंदराबाद/ हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई सहित भारत भर के विभिन्न स्थानों पर की जाएगी. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

यहां​ क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
broken clouds
35.7 ° C
35.7 °
35.7 °
42 %
3.2kmh
76 %
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °
Tue
32 °

लेखक की अन्य खबरें