नई दिल्ली. टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज जीतने के करीब है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम 4 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. दोनों टीमें चौथे और आखिरी टी20 मैच में शुक्रवार को टकराएंगी. इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज 3-1 से अपने नाम करना चाहेगी. हालांकि रिंकू सिंह की बल्लेबाजी क्रम और खराब फॉर्म चिंता का विषय है. भारत के लिए जोहांसबर्ग का वांडरर्स स्टेडियम हमेशा से भाग्यशाली रहा है. जहां उसने 2007 में पाकिस्तान को हराकर पहला टी20 विश्व कप जीता था. एक साल पहले पिछली टी20 सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शतक जमाकर टीम को जीत दिलाई थी.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारत ने 16 में से 13 मैच जीते हैं. और इस बार वह सीरीज जीतकर लौटना चाहेंगे. पिछली बार सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी. चूंकि एक मैच बारिश की भेंट हो गया था. टी20 क्रिकेट के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में शुमार रिंकू सिंह (Rinku Singh) का फॉर्म भी चिंता का सबब है जो पिछले कुछ महीने से अच्छा नहीं खेल पा रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि छठे या सातवें नंबर पर उतरने से वह सहज होकर खेल नहीं पा रहे हैं. भारत में अगला टी20 विश्व कप 2026 में है और सूर्यकुमार के पास रिंकू में आत्मविश्वास भरकर उनके प्रदर्शन को ढर्रे पर लाने का पूरा समय है. स्पष्टता के अभाव में उनके जैसे हुनरमंद क्रिकेटर को खोने का जोखिम भारतीय टीम नहीं उठा सकती.
रिंकू सिंह सिर्फ 28 रन बना सके हैं
मौजूदा सीरीज में रिंकू सिंह दो मैचों में छठे और एक मैच में सातवें नंबर पर उतरे और 28 रन ही बना सके. निचले क्रम पर उतरने से 11, 9 या आठ रन का स्कोर चिंता का विषय नहीं है. लेकिन असल चिंता इस बात की है कि इसके लिए उन्होंने कुल 34 गेंदें खेल डाली. आईपीएल के दौरान भी रिंकू को 15 मैचों में कुल 113 गेंद ही खेलने को मिली थी यानी प्रति मैच 7.5 गेंद. एक फिनिशर के तौर पर रिंकू को हर पारी में करीब दस ही गेंद मिल सकती है. इससे शायद उनके आत्मविश्वास पर असर पड़ा है क्योंकि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह आक्रामक खेलें या सहायक की भूमिका में रहें.
15 में से 12 खिलाड़ियों को आजमाया जा चुका है
रिंकू सिंह ने अधिकांश समय पांचवें नंबर पर उतरकर अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन जब संजू सैमसन सलामी बल्लेबाज के तौर पर और तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर उतर रहे हैं तो रिंकू को हार्दिक पंड्या से पहले उतारना कठिन है. टीम प्रबंधन को इस मसले का तुरंत हल निकालना होगा. भारत ने अपने 15 में से 12 खिलाड़ियों को पहले तीन मैचों में आजमाया है और अब देखना है कि तेज गेंदबाज यश दयाल या विशाख विजयकुमार को पहला मौका मिलता है या नहीं. भारत ने पहला टी20 मैच बड़े अंतर से जीता जबकि दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने वापसी की. तीसरे मैच में टीम इंडिया ने मेहमानों को आखिरी ओवर में मात दी.
Tags: India vs South Africa, Rinku Singh, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 18:56 IST