मुजफ्फरपुर. आलू की खेती का सही समय आ चुका है. किसान भी खेतों में आलू की बुवाई कर रहे हैं. किसान के अनुसार हर साल की तुलना में इस बार आलू की उपज अच्छी होगी और बंपर मुनाफा हो सकता है आलू की बुवाई का सीजन जोरों पर है और किसानों के लिए यह समय अपने खेतों में एक बेहतरीन पैदावार की तैयारी में है. वही। ठंड का मौसम भी आ गया है जिस कारण किसानों को अब बुवाई के बाद अब किसानों को आलू की उपज का इंतजार है.
जिले के दीघरा गांव के किसान प्रमोद चौधरी ने लोकल 18 को बताया इस बार आलू की उपज की संभावना अच्छी है. 3 से 4 क्विंटल प्रति कट्ठा हो सकती है. वही किसान के द्वारा आलू मार्च तक होने की संभावना जताई गई है. किसान ने बताया की इसकी बेहतर उपज के लिए हमलोग मवेशी का गोबर देते है. जैविक देते है. इसके अलावा छिड़काव करते है. लेकिन अभी बस इसकी बुवाई होगी अभी इसमें कोई छिड़काव नहीं होगा वही 15 दिनो के बाद नवंबर लास्ट ने इसका सिंचाई शुरू होगा. वही मार्च तक होने आलू होने की सम्भावना है. यह देशी आलू है जिसकी उपज पहले होती है.
कृषि वैज्ञानिक की मानें तो इस बार आलू के बेहतर उत्पादन के लिए आलू की अच्छी किस्म लगाने की जरूरत होगी जैसे कुफरी G, कुफरी अलंकार, कुफरी सतलज, कुफरी ख्याति की बुवाई करनी चाहिए. बीज के रूप में प्रति एकड़ 8 से 10 क्विंटल के हिसाब से बुवाई करें. इसमें 40 से 50 ग्राम का अधिकतम आलू का आकार होना चाहिए. वही अगर किसान की माने तो जैविक तरीके से अगर आप आलू की खेती करते हैं तो इसमें आपकी जमीन को सामान्य पीएच की मिट्टी में 100 किलो चूने की डस्ट और 50 किलो नीम पाउडर या 200 किलो ग्राम नीम की पत्तियां मिलाकर पहले छिड़कर खेत को जोत कर छोड़ दें.
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 19:21 IST