back to top
जिलापटनाDev deepawali 2024 Special preparations for Dev Deepawali Maa Thawe Wali Mandir...

Dev deepawali 2024 Special preparations for Dev Deepawali Maa Thawe Wali Mandir lit up with 51 thousand lamps

गोपालगंज. इस बार देव दीपावली 15 नवंबर को मनाया जाएगा. इस अवसर पर बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे मंदिर में भव्य आयोजन होगा, जिसकी तैयारी पूरी हो गई है. शुक्रवार की शाम 51 हजार दीपों से मां थावे वाली का दरबार जगमग होगा. आसमान से चंद्रमा की शीतलता के बीच देवलोक उतर आएगा. देव दीपावली के अवसर पर जिले तथा जिले से बाहर के श्रद्धालु खुद दीया-बाती व तेल लेकर पहुंचते हैं और मां के दरबार में दिया जलाते हैं. गुरुवार की शाम शहर के थाना रोड में दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई. भक्त देव दीपावली को लेकर दीया- बाती की खरीदारी करते दिखाई दिए.

दीप दान से पुरी होती है मनोकामना

देव दीपावली में मां के चरणों में दीपदान कर श्रद्धालु सुख, समृद्धि, ऐश्वर्य और आरोग्य की कामना करते हैं. मंदिर के मुख्य पुजारी संजय पांडेय ने लोकल 18 को बताया कि देव दीपावली पर मां के दरबार में जलने वाले दीप से दरिद्रता का नाश हो जाता है. मां की कृपा से दीपदान करने भक्तों घर में सुख शांति बनी रहती है. उन्नति का द्वार खुलता है. समस्त देवता भी देव दीपावली मनाते हैं. इसलिए, दीपदान करने का महत्व है. पितृदेव भी प्रसन्न होते हैं.

यूपी, बिहार और नेपाल से पहुंचेंगे श्रद्धालु

मां थावे वाली के दरबार में दीप दान के लिए यूपी बिहार और झारखंड के अलावे अलावा पड़ोसी देश नेपाल से भी श्रद्धालु पहुंचेंगे. भक्तों के दीपों से मां का दरबार रोशन होगा. मां विंध्यवासिनी के साधि डब्लू गुरु की प्रेरणा से तत्कालीन डीएम पंकज कुमार ने इस परंपरा के शुभारंभ कराया था. इसके बाद लोक आस्था का केंद्र बन गया. देव दीपावली में होने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर प्रशासन ने भी तैयारी पुरी कर ली है. मंदिर के सचिव सदर एसडीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने लोकल 18 को बताया कि मंदिर में पूरी तैयारी कर ली गई है. पुलिस बल तथा मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी. श्रद्धालुओं को कोई कष्ट ना हो,इसके लिए तैयारी की गयी है.

Tags: Bihar News, Dharma Aastha, Gopalganj news, Local18

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
overcast clouds
28.5 ° C
28.5 °
28.5 °
77 %
5.3kmh
100 %
Thu
33 °
Fri
32 °
Sat
37 °
Sun
39 °
Mon
35 °

लेखक की अन्य खबरें