back to top
जिलापटनाPoultry farming Layer and broiler chicken farming plan government is giving up...

Poultry farming Layer and broiler chicken farming plan government is giving up to 50 percent subsidy

जहानाबाद. बिहार में मुर्गी पालन का काम अब बड़े पैमाने पर होने लगा है. इसको देखते हुए बिहार मुर्गी पालन योजना के तहत मुर्गी फार्म खोलने के लिए राज्य सरकार वित्तीय सहायता कर रही है. लेयर मुर्गी फार्म और ब्रायलर मुर्गी फॉर्म योजना पर 30 से लेकर 50 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर को बढ़ाना और पॉल्ट्री फार्म का विस्तार करना है.

इन दिनों लगातार बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए सरकार स्वरोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रही है. ऐसे में यह योजना स्वरोजगार करने वालों के लिए वरदान साबित हो सकता है. जहानाबाद में भी कई लोग पॉल्ट्री फार्म खोल रखे हैं और जो खोलने को सोच रहे हैं, उनके लिए ये स्कीम फायदेमंद साबित हो सकती है.

योजना में 40 लाख रुपए तक का अनुदान

जहानाबाद पशुपालन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार मुर्गी पालन योजना के तहत राज्य सरकार मुर्गी पालकों के लिए आर्थिक मदद के तौर पर सब्सिडी प्रदान करती है. यह योजना दो प्रकार के फार्मों के लिए मिलता है. जिसमें लेयर मुर्गी फार्म और ब्रायलर मुर्गी फार्म शामिल है. इस योजना से आपको 40 लाख तक का अनुदान सरकार के द्वारा मिल सकता है. बिहार सरकार की इस नई योजना से गांव के लोगों को मुर्गी पालन शुरू करने में मदद मिलेगी. इससे ग्रामीणों को ना सिर्फ रोजगार में मदद मिलेगा बल्कि, अपनी आय भी बढ़ा सकेंगे. ग्रामीण अपनी मेहनत के बदौलत आमदनी का स्त्रोत बढ़ा सकते हैं.

बैंक लोन भी आसान दरों पर उपलब्ध

इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक आवेदक बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस योजना के तहत कई तरह के लाभ दिए जाते हैं. पॉल्ट्री फार्म सेट अप करने के लिए सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाती है, जिसमें फार्म निर्माण, पॉल्ट्री नस्ल की खरीद समेत कई चीजों शामिल है. फार्म यूनिट का निर्माण करने पर सरकार की ओर से 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है. इसमें बैंक लोन की सुविधा प्रदान की गई है, जो आसान दरों पर उपलब्ध है.

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

आवेदक का फोटोग्राफआधार कार्ड की छाया प्रति

आवासीय प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र (सिर्फ SC ST के लिए)

बैंक खाता पासबुक की छाया प्रति

पैन कार्ड की छाया प्रति

भूमि की उपलब्धता का साक्ष्य

नजरी नक्शा

आवेदन के समय आवेदक के पास वांछित राशि की छाया प्रति

लिजी/निजी/पैतृक भूमि का ब्यौरा की छाया प्रति

पॉल्ट्री फार्मिंग का प्रशिक्षण संबंधित साक्ष्य

Tags: Agriculture, Bihar News, Jehanabad news, Local18, Poultry Farm

पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
broken clouds
35.7 ° C
35.7 °
35.7 °
42 %
3.2kmh
76 %
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °
Tue
32 °

लेखक की अन्य खबरें