नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच शुक्रवार (15 नवंबर) को जोहांसबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा जमाने से सिर्फ एक जीत दूर है. भारत ने पहला टी20 जीतकर सीरीज की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की लेकिन मेजबान ने दूसरे टी20 में शानदार वापसी कर सीरीज में बराबरी कर ली. लेकिन तीसरे टी20 में भारत ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. भारतीय टीम सातवीं बार साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में एक बार सीरीज हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया सीरीज जीतकर इतिहास रच सकती है. ये पहला मौका होगा जब भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज में कोई टीम 3 मुकाबले जीतेगी. इससे पहले किसी भी टीम ने दो से ज्यादा मैच नहीं जीते हैं.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) चौथा टी20 मैच जहां खेला जाएगा उस, स्टेडियम की पिच कैसी है? जोहांसबर्ग में चौकों और छक्कों की बारिश होगी? या गेंदबाज बरपाएंगे कहर. इसको जानने के लिए लोग काफी उत्सुक हैं. भारतीय टीम द वांडरर्स में कुल 6 टी20 मैच खेले हैं. चार में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है जबकि दो मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमें 30 टी20 मैच में भिड़ चुकी हैं जहां भारत ने 17 वहीं साउथ अफ्रीका ने 12 मैच जीते हैं. एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका है.
सरफराज खान को लगी चोट, दाहिना हाथ पकड़े नेट से निकले बाहर, क्या पर्थ टेस्ट में खेल पाएंगे?
पिच रिपोर्ट
जोहांसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के मुफीद होती हैं. यहां पहली पारी में औसत स्कोर 151 प्लस का है. लेकिन दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रहती है. अगर बारिश होती है तो फिर नमी की वजह से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकता है. इस स्टेडियम की बाउंड्री ज्यादा बड़ा नहीं है. 65-70 मीटर की बाउंड्री है.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वेदर रिपोर्ट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टी20 मैच के दिन जोहांसबर्ग का मौसम खुशनुमा रहने का अनुमान है. मौसम वेबसाइट एक्युवेदर के मुताबिक मैच वाले दिन बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास रह सकता है.
वांडरर्स स्टेडियम में 26 टी20 मैच खेले जा चुके हैं
द वांडरर्स स्टेडियम में कुल 26 टी20 मैच खेले जा चुके हैं. पहले बैटिंग करने वाली टीम 13 बार जीत चुकी है जबकि पहले बॉलिंग करने वाली टीम को भी तेरह मैच में जीत मिल चुकी है. इस स्टेडियम में हाईएस्ट टोटल 260 रन है. ये स्कोर श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ बनाया था. जबकि लोएस्ट टोटल 83 रन है.
Tags: Ind vs sa, India vs South Africa, Weather Report
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 01:51 IST