back to top
मौसमपटना समेत कई जिलों में भीषण गर्मी, स्कूल में बच्चे भी परेशान;...

पटना समेत कई जिलों में भीषण गर्मी, स्कूल में बच्चे भी परेशान; इन चार शिषों में लू का उल्लेख

मौसम पूर्वानुमान : बिहार के कुछ जिलों में बारिश के बाद गर्मी में कमी आई तो लोगों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन, फिर गर्मी बढ़ने लगी। इसी बीच आज से पटना में कई स्कूलों को भी बंद कर दिया गया। बच्चे स्कूल तो पहुंचे लेकिन गर्मी से काफी परेशान दिखे। मौसम विभाग ने रोहतास, भोजपुर, भोजपुर और अरवल में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। पटना में भी तापमान 42 डिग्री तक जाने के आसार हैं।

पटना में उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान हैं

गर्मी को देखते हुए लोगों ने शिक्षा विभाग से स्कूल टाइमिंग पर विचार करने की अपील की है। पटना के कई प्राइवेट स्कूलों में दोपहर एक बजे छुट्टी होगी। उस समय धूप में निकलने की चेतावनी नहीं रहती है। ऐसे में अगर तेज धूप में स्कूल से घर आएं तो उनकी तबीयत खराब हो सकती है। लू का खतरा भी बना रहेगा। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा गर्मी पटना से सटे वैशाली में पड़ी। इसके अलावा बक्सर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में भी गर्मी से लोग परेशान रहते हैं। पटना में उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान हैं। सोमवार की सुबह से ही इतनी गर्मी पड़ रही है कि लोग घर से निकलने में परहेज कर रहे हैं।

बिहार के दक्षिणी इलाकों में गर्म वातावरण बना रहेगा

इधर, मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बिहार के दक्षिणी इलाकों में गर्म वातावरण बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिनों में दक्षिण-पश्चिम भाग सक्रिय हो सकता है। इसके बाद ही गर्मी से राहत मिलेगी।

Source link

सम्बन्धित खबरें

Patna
broken clouds
35.7 ° C
35.7 °
35.7 °
42 %
3.2kmh
76 %
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
36 °
Tue
32 °

लेखक की अन्य खबरें