Patalganga Math Kund Aurangabad: औरंगाबाद के देव प्रखंड स्थित पातालगंगा मठ के कुंड का अपना एक विशेष महत्च है. इस कुंड में स्नान करने के बाद नि:संतान दंपति सको संतन सुख की प्राप्ति होती है. खासकर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यहा हजारों महिलाएं स्नान के करने के लिए पहुंचती है. इस पातालगंगा मठ में दो कुंड ब्रह्म और बांझण कुंड स्थित है. ब्रह्म कुंड जहां चौकोर हैं तो वहीं बांझण कुंड त्रिकोण है.
पूरी खबर पढ़ें
TRENDING NOW
कार्तिक पूर्णिमा के दौरान इस कुंड में करें स्नान, संतान सुख की होगी प्राप्ति
