छपरा:- जिले के गोदना सेमरिया मेला का इतिहास काफी पुराना है. यहीं पर हनुमान जी का ननिहाल और गौतम ऋषि का आश्रम है. यहां कार्तिक पूर्णिमा के दिन काफी भव्य गंगा स्नान मेला लगता है, जहां लाखों की संख्या में बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग गंगा स्नान करने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन यहां खास परंपरा सदियों से चली आ रही है. कहा जाता है कि यहां लोग जो मन्नत मांगते हैं, उनकी मनोकामना पूर्ण होती है. उसके बाद महिलाएं मन्नत पूरा होने के बाद अपने आंचल पर लौंड़ा नाच करवाती हैं. जो परंपरा आज भी देखने को मिलता है. इस मेले में अधिक भीड़ होने की वजह से प्रशासन के साथ-साथ स्काउट गाइड के बच्चों को भी भीड़ नियंत्रण करने और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेवा में लगाया जाता है. इस मेले में इस बार 100 के आसपास स्काउट गाइड के बच्चे सेवा दे रहे हैं.
लोकल 18 से रूबी शर्मा ने बताया कि मैं अपने ननद के दूसरा पुत्र को लेकर मन्नत मांगी थी. इसके बाद मेरे ननद को दूसरे पुत्र की प्राप्ति हो हुई. इसके बाद अब मैं मन्नत, नाथ बाबा घाट पर चढ़ाने के लिए आई हूं. साथ ही लौंडा नाच आंचल पर करवाई हूं, जो सदियों से चली आ रही है. कलाकार राहुल ने बताया कि जिन्हें पुत्र की प्राप्ति नहीं होती है, वह लोग मन्नत मांगते हैं. मन्नत पूरा होने के बाद नाथ बाबा घाट पर गंगा जी की पूजा करते हैं और नाथ बाबा को पूजते हैं. उसके बाद खुशी से लौंडा नाच आंचल पर करवाते हैं. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. हम लोग महाराजगंज के रहने वाले हैं. पिछले 8 वर्षों से यहां पर आकर लोगों को सेवा दे रहे हैं. जो भी स्वेच्छा से लोग देते हैं, वह हम लोग रख लेते हैं.
नाती-पोतों की मन्नत होती है पूरी
राजकुमारी देवी ने Local 18 को बताया कि पिछले वर्ष नाती प्राप्ति को लेकर मैंने मन्नत मांगा था, जो अब पूरा हो चुका है. मुझे नाती की प्राप्ति हो चुकी है. जिस मन्नत को चढ़ाने के लिए आज गंगा किनारे पर आए हुए थे. यहां कोसी भरने के बाद मैं अपने आंचल पर लौड़ा नाच करवाया हूं और नाथ बाबा गंगा मैया का पूजा अर्चना किया हूं. स्काउट गाइड के राज संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने बताया कि कई वर्षों से गोदना सेमरिया मेला में स्काउट गाइड के बच्चे निस्वार्थ भाव से सेवा देते आ रहे हैं. इस बार भी 100 के आसपास बच्चे सेवा दे रहे हैं. स्काउट गाइड के कैडेट के द्वारा भीड़ को नियंत्रित करना, श्रद्धालुओं के मदद करना, असामाजिक तत्वों पर नजर रखना, गैदरिंग होने से बचाने जैसे से कार्यों कों बखूबी करते हैं.
ये भी पढ़ें:- अब आपकी शादी में भी तैनात हो सकते हैं पुलिसवाले, बस माननी पड़ेंगी ये शर्तें, ऐसे करना होगा आवेदन
कुंभ जैसे मेले में भी स्काउड दे चुके हैं सेवा
उन्होंने कहा कि इस टीम में अंतराष्ट्रीय आपदा प्रबंधक सदस्य रोवर अभिषेक शर्मा स्काउट मास्टर जयप्रकाश सिंह विकास कुमार शामिल हैं. जिन लोगों के द्वारा नेशनल स्तर पर कई बार कुंभ जैसे मेले में सेवा दिया जा चुका है. जबकि जयप्रकाश सिंह और विकास कुमार स्काउट मास्टर हैं. अंतराष्ट्रीय आपदा प्रबंधक सदस्य रोवर अभिषेक शर्मा ने बताया कि ऐसे जगह पर सेवा देने से पहले बच्चों को काफी बारीकी से प्रशिक्षण दिया जाता है और जो बच्चे अच्छे सेवा कर पाते हैं, उन्हें ऐसे जगह पर सेवा में लगाया जाता है. यहां पर सेवा देने वाला एक-एक बच्चा काफी परिपक्व है और अच्छे से लोगों को हैंडल कर रहा है.
Tags: Bihar News, Chapra news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 13:42 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.