पटना. भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह से रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने कहा है कि अक्षरा सिंह से कोई रंगदारी नहीं मांगी गई थी, नशे के हालात में एक युवक ने अक्षरा सिंह को फोन किया था. कार्यक्रम के सिलसिले में अक्षरा सिंह से कॉल पर युवक की बात हुई हुई थी. शराब के नशे में युवक ने बात की थी. पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि युवक गिरफ्तारी के समय भी शराब के नशे में था. आइए जानते हैं पूरा मामला.
अधिक जानकारी देते हुए भानु प्रताप सिंह ASP दानापुर ने बताया कि अभिनेत्री अक्षरा सिंह से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था. एक्ट्रेस ने आरोप लगाया था कि मुझसे 50 लाख रुपए की डिमांड की गई और न देने पर जान से मारने की धमकी. जिस नंबर से फोन आया था उसके सत्यापन के लिए एक विशेष टीम गठित किया गया. नंबर की डिटेल मिलने के बाद जानकारी मिली कि पहोन करने वाले का नाम कुंदन सिंह है और वह ब्रह्मेश्वर मुखिया का पोता है पहले भी वह जेल जा चुका है. पुलिस ने भोजपुर जिले के कतिरा से रणवीर सेना प्रमुख स्वर्गीय बरमेश्वर मुखिया के पोते कुंदन सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया.
लड़की की खूबसूरती पर फिदा हुआ लड़का, 5 साल एक दूसरे को किया डेट, फिर जो हुआ देखता रह गया युवक
पूछताछ में उसके मुंह से शराब जैसी बदबू आई. इसके बाद ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हो गई. पुलिस ने शराब पीने के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है. रंगदारी मांगने के मामले में पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस को इस मामले में कोई रिकॉर्ड भी नहीं मिला है. पूर्व में इसका आपराधिक इतिहास रहा है.
सज-धजकर हाइवे पर खड़ी रहती थी 4 ‘महिलाएं’, आधी रात को जंगल में चलने का करती थी इशारा, ऐसे खुला राज
पुलिस ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि अक्षरा सिंह को शराब पीकर परेशान करता था और फोन किया करता था. अक्षरा सिंह ने जो केस दर्ज किया है उसमें कोई सबूत नहीं मिल पाया है. वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब पीकर अक्षरा सिंह को कॉल किया गया था, पर रंगदारी का कोई मामला नहीं है.
Tags: Akshara singh, Bihar News, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 21:05 IST